नाट्य प्रस्तुति से किया नशा व बालश्रम पर करारा प्रहार

विश्व रंगमंच दिवस

By SATYENDRA SINHA | March 29, 2025 6:18 PM
an image

पूर्णिया. जिले के मीरगंज मोहना टोल स्थित सांस्कृतिक आंचल संस्था द्वारा विश्व रंगमंच दिवस के अवसर पर 29 मार्च को प्राथमिक विद्यालय, वर्मा कॉलोनी, रंगपुरा में एक दिवसीय नाट्य प्रस्तुति का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाध्यापक रमेश कुमार राम एवं वार्ड सदस्य प्रतिनिधि अशोक रमानी द्वारा फीता काटकर किया गया. इस अवसर पर प्रधानाध्यापक रमेश कुमार राम ने अपने संबोधन में बच्चों और अभिभावकों से इस नाट्य मंचन से प्रेरणा लेने का आग्रह किया और संस्था के प्रयास की सराहना की. इसके बाद, रामाशंकर स्वर्णकार द्वारा लिखित एवं अंकित कुमार आर्य द्वारा निर्देशित नाटक “विमुक्ति” का प्रभावशाली मंचन किया गया. यह नाटक मदिरापान के दुष्प्रभावों और बाल मजदूरी जैसी सामाजिक बुराइयों पर केंद्रित था. इसकी कथा एक ऐसे व्यक्ति की कहानी कहती है, जो शराब की लत में डूबकर अपने परिवार और बच्चों की जिम्मेदारियां भूल जाता है. वह बच्चा, जिसे स्कूल जाना चाहिए और किताबें पकड़नी चाहिए, उसे मजबूरी में खेतों में मजदूरी करने भेज दिया जाता है. अंततः समाज और ग्राम मुखिया के प्रयासों से उस व्यक्ति को सही राह पर लाया जाता है, जिससे उसका परिवार टूटने से बच जाता है. नाटक में धनंजय, राकेश, मंजू, नितेश, मिथुन, निलेश, पूजा और फरहानउद्दीन ने अपनी उत्कृष्ट अभिनय प्रतिभा से दर्शकों की जबर्दस्त तालियां बटोरीं. कार्यक्रम के समापन पर संस्था के अध्यक्ष नवीन कुमार ने कहा कि ऐसे नाटकों के माध्यम से समाज में शराब के दुष्प्रभावों और बाल मजदूरी की भयावहता के प्रति जागरूकता फैलेगी. उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि इस प्रकार के मंचन से बच्चों में शिक्षा के प्रति रुचि और जागरूकता बढ़ेगी जिससे समाज में सकारात्मक परिवर्तन आएगा.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्णिया न्यूज़ (Purnia News), पूर्णिया हिंदी समाचार (Purnia News in Hindi),ताज़ा पूर्णिया समाचार (Latest Purnia Samachar),पूर्णिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Purnia Politics News),पूर्णिया एजुकेशन न्यूज़ (Purnia Education News),पूर्णिया मौसम न्यूज़ (Purnia Weather News)और पूर्णिये क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version