‘साहेब के लिए अरेंज कर दो, फिर थाना का देखा जाएगा’, स्मैक तस्कर से रिश्वत मांगते थानेदार का ऑडियो वायरल

Bihar News: पूर्णिया में एक थानेदार का ऑडियो वायरल हुआ है, जिसमें वह एक स्मैक तस्कर से दो लाख रुपये की रिश्वत मांगते हुए उसे झूठे केस में फंसाने की धमकी दे रहे हैं. ऑडियो सामने आने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है.

By Abhinandan Pandey | March 3, 2025 8:52 AM
an image

Bihar News: बिहार के पूर्णिया जिले के जानकीनगर थानाध्यक्ष संतोष कुमार झा का एक चौंकाने वाला ऑडियो वायरल हुआ है. जिसमें वह एक स्मैक तस्कर से दो लाख रुपये की मांग कर रहे हैं. थानेदार ने खुलेआम धमकी दी कि अगर पैसे नहीं मिले, तो उसे स्मैक के झूठे केस में जेल भेज दिया जाएगा. यह सनसनीखेज मामला सामने आने के बाद पूर्णिया SP कार्तिकेय शर्मा ने जांच के आदेश दिए हैं.

ऑडियो में क्या कहा गया?

वायरल हुए 44 सेकेंड के इस ऑडियो में थानेदार संतोष कुमार झा स्मैक तस्कर करण कुमार से कहते सुनाई दे रहे हैं. “साहेब के लिए अरेंज कर दो, फिर थाना का देखा जाएगा. दो किलो (दो लाख) का व्यवस्था करो. 15 मिनट का समय है, यस या नो बोलो. हमको भी ऊपर तक देना पड़ता है. डायरेक्ट SP साहेब केस देख रहे हैं. वैसे भी, हाथ से कलम, बंदूक से गोली और जुबान से निकली बात वापस नहीं आती.”

कैसे हुआ खुलासा?

स्मैक तस्कर के भाई प्रशांत कुमार ने आरोप लगाया कि 13 फरवरी को थानेदार ने स्मैक जब्त किया था और दिलखुश कुमार नाम के युवक को गिरफ्तार कर जेल भेजा था. इसके बाद थानेदार ने करण कुमार से संपर्क कर 2 लाख की मांग की और धमकाया कि अगर पैसे नहीं मिले तो उसे भी उसी केस में फंसा दिया जाएगा.

पढ़िए प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी: बिल क्लिंटन और अपने संबंध को अब #MeToo की शुरुआत बता रही हैं मोनिका लेविंस्की, सच ऐसे हुआ था उजागर

SP ने दिए जांच के आदेश

पूर्णिया SP कार्तिकेय शर्मा ने इस मामले पर संज्ञान लेते हुए कहा कि ऑडियो की सत्यता की जांच की जा रही है. यदि यह सही पाया जाता है, तो संबंधित अधिकारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी. इस खुलासे ने बिहार पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्णिया न्यूज़ (Purnia News), पूर्णिया हिंदी समाचार (Purnia News in Hindi),ताज़ा पूर्णिया समाचार (Latest Purnia Samachar),पूर्णिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Purnia Politics News),पूर्णिया एजुकेशन न्यूज़ (Purnia Education News),पूर्णिया मौसम न्यूज़ (Purnia Weather News)और पूर्णिये क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version