डगरुआ प्रखंड के महथोर की पंचा देवी का मरणोपरांत हुआ नेत्रदान
दधीचि देहदान समिति की पहल पर अब तक 11 लोगों का कराया गया नेत्रदान
गौरतलब है कि मृतका पंचादेवी का नेत्रदान कराने के लिए उनके पुत्रों ने दधीचि देहदान समिति के उपाध्यक्ष डॉ. अनिल कुमार गुप्ता और संस्था के सदस्य रविन्द्र साह से संपर्क किया. इसके बाद कटिहार मेडिकल कॉलेज की टीम को सूचित किया गया. सूचना मिलने पर डॉ. अतुल मिश्रा की अगुवाई में डॉक्टरों की टीम महथोर गांव पहुंची जहां उन्होंने मृतका पंचादेवी के दोनों आंखों का दान कराया. इस प्रकार पंचा देवी जिले की 11वीं नेत्रदानी बनीं. इससे पहले गुरुवार को डॉ. ए.के. गुप्ता के भांजे मंटू का मरणोपरांत नेत्रदान कराया गया था. उनसे पहले अवंतिका देवी और सर्जन ओपी साहा का मरणोपरांत नेत्रदान कराया गया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है