पशु विज्ञान विवि ने मुर्गी व बकरी पालन विषय पर किया जागरूक

बनमनखी

By Abhishek Bhaskar | April 12, 2025 5:35 PM
an image

प्रतिनिधि, बनमनखी. बिहार पशु विज्ञान विश्वविद्यालय पटना की ओर से कचहरी बलुआ में उन्नत मुर्गी एवं बकरी पालन विषय पर जागरूक किया गया. यह कार्यक्रम अनुसूचित जाति के परिवारों के जीविकोपार्जन एवं पोषण सुरक्षा को ध्यान में रखकर आयोजित किया गया. लाभुकों के बीच चिकित्सीय परामर्श एवं 180 पशुओं के लिए दवा का वितरण भी किया गया. 50 परिवारों के बीच इनपुट के रूप में आवश्यक सामग्री का वितरण भी किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन कचहरी बलुआ पंचायत की मुखिया अनामिका रंजन,अजय कुमार, वैज्ञानिक डॉ पंकज कुमार ने संयुक्त रूप से किया. इस अवसर पर बिहार पशु विज्ञान विश्वविद्यालय पटना के पोल्ट्री सीड प्रोजेक्ट के प्रधान वैज्ञानिक डॉ पंकज कुमार ने कहा कि यह कार्यक्रम भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद दिल्ली के कुक्कुट अनुसंधान निदेशालय हैदराबाद द्वारा पोषित और विश्वविद्यालय द्वारा संचालित है. . इस अवसर पर मुखिया ने कहा कि पूर्णिया जैसे सुदूरवर्ती जिले का चयन अनुसूचित जाति उपयोजना करने के लिए मैं विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ इंद्रजीत सिंह को साधुवाद देती हूं. इस कार्यक्रम से समाज के पिछड़े समुदाय को काफी लाभ हो रहा है. इस मौके पर विद्यानंद यादव,अजय कुमार ,बब्लू कुमार,राकेश कुमार ,मिथिलेश कुमार,बैजनाथ यादव, देव राज आदि मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्णिया न्यूज़ (Purnia News), पूर्णिया हिंदी समाचार (Purnia News in Hindi),ताज़ा पूर्णिया समाचार (Latest Purnia Samachar),पूर्णिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Purnia Politics News),पूर्णिया एजुकेशन न्यूज़ (Purnia Education News),पूर्णिया मौसम न्यूज़ (Purnia Weather News)और पूर्णिये क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version