टीडीएस व टीसीएस को लेकर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
इस कार्यक्रम में आयकर अधिकारी प्रसून कुमार झा, वरीय कोषागार पदाधिकारी नवल किशोर यादव, नीरज कुमार, आयकर निरीक्षक शुभजीत देवनाथ एवं संबंधित विभागीय व्यय एवं निकासी (डीडीओ) पदाधिकारी शामिल हुए. जागरूकता कार्यक्रम के दौरान आयकर अधिकारी श्री झा द्वारा सभी विभागीय डीडीओ को आयकर अधिनियम, 1961 के तहत टीडीएस के प्रावधानों के महत्वपूर्ण धाराओं की गहन जानकारी दी गयी. इस मौके पर आयकर अधिनियम, 1961 के अध्याय भीएलए के तहत गलत कटौती का दावा करके रिफंड के गलत दावों के बारे में जागरूक किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है