गुलाबबाग में बालाजी सेवा संघ ने निकाली आकर्षक व भव्य शोभायात्रा

शोभा यात्रा में शामिल हुए सभी रामभक्त

By AKHILESH CHANDRA | April 6, 2025 7:07 PM
feature

गुलाबबाग में बालाजी सेवा संघ ने निकाली आकर्षक व भव्य शोभायात्रामाथे में भगवा साफा पहने लाठी भांजती दिखीं शोभा यात्रा में शामिल युवतियां

पूर्णिया. रामनवमी के अवसर पर रविवार को बालाजी सेवा संघ द्वारा गुलाबबाग के राममोहनी चौक हनुमान मंदिर के समीप से गाजे बाजे के साथ धूमधाम से भव्य शोभायात्रा निकाली गयी. इसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए. सभी श्रद्धालु गेरुआ वस्त्र धारण किए हुए जय श्रीराम के जयकारे लगा रहे थे. शोभायात्रा में युवक,युवतियों,महिलाएं और पुरुष का उत्साह देखते ही बन रहा था. इसमें शामिल युवतियां माथे में भगवा साफा पहने लाठी भांजती भी नज़र आयीं. इस शोभायात्रा में सांसद पप्पू यादव,महापौर विभा कुमारी,समाजसेवी जितेंद्र यादव,उप महापौर पल्लवी गुप्ता,बालाजी सेवा संघ के तमाम सदस्यगण समेत बड़ी संख्या में गण्यमान लोग शामिल हुए.रविवार को यह शोभायात्रा जैसे जैसे शहर के विभिन्न मार्गों से गुजर रही थी लोग पुष्प वर्षा कर श्रद्धालुओं का स्वागत कर रहे थे. शोभायात्रा में बनारस के कलाकारों के द्वारा तरह तरह की मनोमहक झांकी शामिल थी.इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए बालाजी सेवा संघ के अध्यक्ष नीतीश वर्णवाल, प्रवक्ता अमन जायसवाल, कोषाध्यक्ष अमित कुमार उर्फ लड्डू, सेंकी मंजुल, अजय झा, दीपक गुप्ता, सुजीत कुमार, सुमित कुमार, रोशन गुप्ता, आदित्य राजपूत,उज्ज्वल गुप्ता सहित सभी सदस्यों ने पूर्णियावासियों का आभार व्यक्त किया.

शोभायात्रा में शामिल हुए महापौर एवं समाजसेवी जितेंद्र यादव

बालाजी सेवा संघ द्वारा गुलाबबाग से निकाली गयी शोभा यात्रा में महापौर विभा कुमारी एवं समाजसेवी जितेंद्र यादव भी शामिल हुए. शोभायात्रा में शामिल श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा नहीं हो इसके लिए नगर निगम द्वारा रास्ते में पानी का छिड़काव भी किया जा रहा था. इसके अलावा महापौर विभा कुमारी एवं जितेंद्र यादव द्वारा खुश्कीबाग, शिवनगर हनुमान मंदिर के निकट शोभायात्रा में शामिल श्रद्धालुओं के लिए स्टॉल लगाकर शीतल पेय, शरबत आदि की व्यवस्था की गई थी. महापौर एवं समाजसेवी जितेंद्र यादव खुद से शोभा यात्रा में शामिल लोगों को पानी एवं शरबत पिला रहे थे. वहीं बालाजी सेवा संघ, गुलाबबाग एवं राम कृष्ण मठ भट्ठा बाजार में आयोजित भंडारा में भी दोनों शामिल हुए एवं प्रसाद वितरण किया. जबकि श्रीराम सेवा संघ द्वारा ततमा टोली ठाकुबाड़ी से रामनवमी शोभायात्रा को लेकर निकाले गए भव्य आमंत्रण रैली (कार रैली) में भी भाग लिया तथा सोमवार को आयोजित रैली के लिए लोगों को आमंत्रित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्णिया न्यूज़ (Purnia News), पूर्णिया हिंदी समाचार (Purnia News in Hindi),ताज़ा पूर्णिया समाचार (Latest Purnia Samachar),पूर्णिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Purnia Politics News),पूर्णिया एजुकेशन न्यूज़ (Purnia Education News),पूर्णिया मौसम न्यूज़ (Purnia Weather News)और पूर्णिये क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version