दोगुनी होगी चौड़ाई, मिलेगी जाम से मुक्ति बनमनखी. 64 करोड़ की लागत से धमदाहा -बनमनखी हृदयनगर आरसीडी पथ के चौड़ीकरण के साथ कार्य धमदाहा की ओर से शुरू हो गया है. इस पथ की लंबाई 21.5 किलोमीटर एवं वर्तमान चौड़ाई 3.5 मीटर है. पथ निर्माण विभाग के सहायक अभियंता फारिक अहमद ने बताया कि पहले सड़क की चौड़ाई 3.5 मी थी परंतु नई सड़क का निर्माण कार्य 7 मीटर चौड़ाई के साथ किया जा रहा है.इससे सड़क पर लगने वाले जाम से लोगों को मुक्ति मिलेगी. बता दें कि पथ पर अत्यधिक आवागमन होने से जाम की समस्या बनी रहती है. खासकर बनमनखी मवेशी हाट ,मुख्य बाजार,मंगलचंद चौक से हृदय नगरतक जाम की समस्या बनी रहती है. इसको देखते हुए बिहार सरकार ने रोड के चौड़ीकरण का निर्णय लिया है. पथ निर्माण विभाग के सहायक अभियंता फारिक अहमद ने बताया कि 10 दिन पूर्व से ही सड़क का निर्माण कार्य धमदाहा की ओर से शुरू है . आनेवाले 10 से 15 दिनों में काम और गति के साथ देखने को मिलेगा . समयसीमा के भीतर सड़क निर्माण कार्य पूर्ण करने का निर्देश कंस्ट्रक्शन कंपनी को दिया गया है.
संबंधित खबर
और खबरें