पूर्णिया. मौसम को लेकर सतर्क रहें. सोमवार को भी तेज हवा के साथ बारिश झेलनी पड़ सकती है. मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में हवा चलने, मेघगर्जन, वज्रपात व बारिश की संभावना जतायी हैऔर इसके लिए सतर्क रहने की अपील की है. इस बीच रविवार को पूर्णिया में रुक-रुक कर दो चरणों में झमाझम बारिश हुई जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली पर परेशानी बढ़ गयी. मौसम विशेषज्ञों की मानें तो सोमवार को कहीं आंशिक बारिश तो कहीं बूंदाबांदी भी हो सकती है. इस बीच रविवार को पूर्णिया में मौसम का अधिकतम तापमान 33.0 एवं न्यूनतम तापमान 21.0 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. आईएमडी के पूर्वानुमान के मुताबिक जिले में सोमवार 14 अप्रैल को बारिश की संभावना बनी हुई है. हवा की रफ्तार और मौसम का मूड देखते हुए येलो अलर्ट भी जारी किया गया है. इस दौरान बारिश के साथ, मेघगर्जन और वज्रपात का भी अनुमान बताया गया है. इधर, बादलों की घेराबंदी के साथ रविवार की सुबह हुई. हालांकि शनिवार की मध्य रात्रि से सुबह तक तेज हवा के साथ जमकर बारिश हुई. सुबह कुछ देर के लिए धूप निकली पर अलग-अलग चरणों में खूब बारिश हुई. दोपहर बाद आसमान साफ हुआ और धूप भी निकली पर आसमान में फिर बादलों का जमावड़ा लग गया. देर रात तक फिर बारिश की संभावना बतायी जा रही है. उधर, ग्रामीण इलाकों में समय से पहले मौसम के बिगड़ते मिजाज को देख जिले के किसान हलकान हैं. फसलों की बेहतरी को लेकर उनकी चिन्ता भी बढ़ गई है. वैसे भी शनिवार की रात आयी आंधी-बारिश से काफी नुकसान हो चुका है.
संबंधित खबर
और खबरें