पूर्णिया. जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह- जिला पदाधिकारी अंशुल कुमार ने लोकतंत्र की मजबूती के लिए आम नागरिकों से विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने की अपील की है. उन्होने कहा कि इसको लेकर किसी अफवाह या किसी प्रकार के बहकावे पर ध्यान न दें. यह लोकतंत्र की मजबूती के लिए भारत निर्वाचन आयोग के आदेश पर किया जा रहा है. यह पूरे बिहार में चलरहा है. पूर्णिया में भी इसे व्यापक स्तर पर किया जा रहा है. वोटरों की सहूलियत के लिए बीएलओ घर-घर जा रहे हैं. आप सभी से अपील है कि आप अपना नाम व इससे जुड़े दस्तावेज जमा करें. आप ऑन लाइन या बीएलओ के माध्यम से अपनी प्रविष्ठि भर सकते हैं. उन्होने सभी मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि आप सभी के घर-घर जाकर बीएलओ द्वारा जो फॉर्म उपलब्ध कराया जायेगा उसका सही अध्ययन कर और शुद्ध रूप से उसे अवश्य भरें.
संबंधित खबर
और खबरें