किसी के बहकावे में न आयें, लोकतंत्र की मजबूती में बने भागीदार : डीएम

किसी के बहकावे में न आयें

By ARUN KUMAR | July 4, 2025 6:16 PM
an image

पूर्णिया. जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह- जिला पदाधिकारी अंशुल कुमार ने लोकतंत्र की मजबूती के लिए आम नागरिकों से विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने की अपील की है. उन्होने कहा कि इसको लेकर किसी अफवाह या किसी प्रकार के बहकावे पर ध्यान न दें. यह लोकतंत्र की मजबूती के लिए भारत निर्वाचन आयोग के आदेश पर किया जा रहा है. यह पूरे बिहार में चलरहा है. पूर्णिया में भी इसे व्यापक स्तर पर किया जा रहा है. वोटरों की सहूलियत के लिए बीएलओ घर-घर जा रहे हैं. आप सभी से अपील है कि आप अपना नाम व इससे जुड़े दस्तावेज जमा करें. आप ऑन लाइन या बीएलओ के माध्यम से अपनी प्रविष्ठि भर सकते हैं. उन्होने सभी मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि आप सभी के घर-घर जाकर बीएलओ द्वारा जो फॉर्म उपलब्ध कराया जायेगा उसका सही अध्ययन कर और शुद्ध रूप से उसे अवश्य भरें.

विधानसभावार हेल्प डेस्क का गठन

संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्णिया न्यूज़ (Purnia News), पूर्णिया हिंदी समाचार (Purnia News in Hindi),ताज़ा पूर्णिया समाचार (Latest Purnia Samachar),पूर्णिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Purnia Politics News),पूर्णिया एजुकेशन न्यूज़ (Purnia Education News),पूर्णिया मौसम न्यूज़ (Purnia Weather News)और पूर्णिये क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version