पूर्णिया. गणपति बप्पा को समर्पित महागणपति महोत्सव को लेकर गुलाबबाग मेला ग्राउंड में बुधवार को वैदिक मंत्रोच्चार के साथ भूमि पूजन और ध्वजारोहण किया गया. पंडित संजय झा ने विधिवत पूजन अनुष्ठान कराया.इस साल आगामी 27 जुलाई से महागणपति महोत्सव का आगाज हो रहा है. इसी दिन गणपति बप्पा की मूर्ति प्रतिष्ठापित की जाएगी. इस लिहाज से पूजन पंडाल निर्माण की नींव भी मंत्रोच्चार के साथ डाली गयी. याद रहे कि गुलाबबाग में पिछले ढाई दशकों से गणपति महोत्सव का आयोजन किया जाता है. पूजन अनुष्ठान के साथ यहां मेला का भी वृहत आयोजन होता आ रहा है. आयोजन समिति की ओर से बताया गया कि इस साल अपेक्षाकृत बेहतर आयोजन होगा जिससे दस दिनों तक पूरा गुलाबबाग गुलजार रहेगा. बुधवार को भूमि पूजन व ध्वजारोहण के मौके पर समिति के निवर्तमान अध्यक्ष राजीव कुमार उर्फ पप्पू पासवान, सुनील शर्मा, अनिल शर्मा, समाजसेवी मुरारी झा, कन्हैया चौधरी, बापन्न बिहारी, भरत भगत, राजेश कुमार झा, मोनू मंडल, मंटू गुप्ता आदि समेत समिति के कई सदस्य उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें