Bihar: नशा मुक्त अभियान के तहत पूर्णिया पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है. मुफस्सिल थाना की पुलिस ने एकसाथ 5.190 किलो ग्राम स्मैक बरामद की है. यह अब तक की सबसे बड़ी बरामदगी है. स्मैक की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में एक करोड़ से अधिक आंकी गयी है. गुरुवार को पूर्णिया की पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय शर्मा ने इसका खुलासा करते हुए बताया कि इस मामले में दो तस्कर को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार तस्करों में सदर थाना क्षेत्र के खुश्कीबाग का रौनक कुमार और मरंगा थाना क्षेत्र के नेवालाल चौक का रिक्की सिंह है. एसपी कार्तिकेय शर्मा ने बताया कि गुरुवार की आधी रात के बाद मुफस्सिल थानाध्यक्ष ब्रजेश कुमार अपनी टीम के साथ करीब 2.15 बजे बेलौरी स्थित एनएच 31 ओवरब्रिज पर थे. इसी दौरान मरंगा की ओर से एक ग्रे रंग की स्विफ्ट कार आ रही थी. पुलिस बल को देख कर कार पहले धीमी हुई, फिर घुमा कर भागने का प्रयास करने लगा. जब उस कार के पास पुलिस बल जाने लगी तो कार से एक युवक निकल कर भागने लगा, जिसे खदेड़ कर पकड़ लिया गया. कार की तलाशी ली गयी तो डिक्की से प्लास्टिक के पैकेट में कुल 5.190 किलो स्मैक बरामद किया गया.
संबंधित खबर
और खबरें