Bihar Crime: पूर्णिया जिले के सरसी थाना क्षेत्र में हुई महिला अन्नू देवी की हत्या ने अब एक नया मोड़ ले लिया है. शुरुआत में हत्या का आरोप ननद के पति यानी मृतका के जीजा पप्पू मंडल पर लगाया गया था, लेकिन पुलिस जांच में बड़ा खुलासा हुआ है. पूछताछ के दौरान खुद मृतका का पति गगनदीप मंडल ने कबूल किया कि हत्या उसी ने की थी. पत्नी और उसके जीजा के बीच चल रहे प्रेम प्रसंग से नाराज होकर उसने इस खौफनाक वारदात को अंजाम दिया और फिर सबूत मिटाने के लिए शव को घर के आंगन में दफना दिया.
अवैध संबंध बना हत्या की वजह
गगनदीप को शक था कि उसकी पत्नी अन्नू का उसके जीजा पप्पू मंडल से अफेयर चल रहा है. दोनों के घर से भागने की प्लानिंग की खबर जब गगनदीप को लगी, तो उसने पत्नी से झगड़ा किया. वारदात से एक दिन पहले यानी 7 जून को दोनों के बीच जमकर बहस हुई और गांव में पंचायत भी हुई. इसके बाद गगनदीप ने 8 जून की रात को जब घरवाले मचान पर सो रहे थे, तब मौका पाकर अन्नू का गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी और शव को आंगन में दफना दिया.
हत्या के बाद जीजा पर लगाया आरोप
वारदात को अंजाम देने के बाद गगनदीप ने मामले को दूसरा मोड़ देने की कोशिश की. 12 जून को उसने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई, जिसमें उसने अपने जीजा पप्पू मंडल पर हत्या का आरोप लगाया और दावा किया कि शव को घर में दफना दिया गया है. पुलिस ने 13 जून को जब खुदाई करवाई तो अन्नू का सड़ा-गला शव आंगन से बरामद हुआ. इसके बाद पुलिस ने पप्पू को हिरासत में लेकर पूछताछ की.
पूछताछ में पति ने कबूल किया जुर्म
पूछताछ में पप्पू मंडल ने अन्नू से अफेयर की बात कबूल की, लेकिन साथ ही बताया कि अन्नू को उसके पति से नफरत थी और वो उसके साथ रहना चाहती थी. उसने यह भी कहा कि गगनदीप को अफेयर की खबर उसकी बहन (अन्नू की ननद) ने दी थी, जिससे गगनदीप भड़क गया और हत्या कर दी. पुलिस ने जब गगनदीप से दोबारा कड़ाई से पूछताछ की तो उसने सारा जुर्म कबूल कर लिया.
मृतका की मां ने पहले ही जताया था शक
अन्नू की मां कारी देवी ने शुरुआत से ही अपने दामाद पर हत्या का शक जताया था. उन्होंने कहा था कि दामाद और नंदोसी ने मिलकर हत्या की है. उनका कहना था कि अन्नू का किसी से अफेयर नहीं था, बल्कि पति को झूठा शक था. उन्होंने दावा किया कि गला घोंटकर हत्या की गई और फिर शव को मिट्टी में दबा दिया गया.
5 साल पहले हुई थी शादी
अन्नू देवी की शादी गगनदीप मंडल से 2020 में हुई थी. कटिहार के कोढ़ा थाना क्षेत्र की रहने वाली अन्नू दो बच्चों की मां थी—बेटी नंदिनी कुमारी और बेटा आयुष कुमार. पति की सनक और संदेह के चलते दो मासूम बच्चों की जिंदगी में मां की जगह अब एक गहरा सन्नाटा छा गया है.
ALSO READ: Bihar Bhumi: राजस्व विभाग ने जारी किया नया फरमान, सभी रैयतों के लिए जरूरी जानकारी