Bihar Crime: पूर्णिया में सब्जी दुकान से भारी मात्रा में हथियार और कारतूस बरामद, जेल से छूटने के बाद खोली थी दुकान

Bihar Crime: पूर्णिया शहर के वार्ड 18 स्थित सुधांशु नगर की एक सब्जी दुकान से मिले एके 47 के ब्रिज ब्लॉक को लेकर पुलिस के कान खड़े हो गये हैं. यह बात सामने आयी है कि इस ब्रिज ब्लॉक में कुछ खराबी आ गयी थी. इसे मरम्मत कराने के लिए यहां रखा गया था. प्रेस कांफ्रेंस में एसपी स्वीटी सहरावत ने बताया कि एके 47 का जो ब्रिज ब्लॉक बरामद हुआ है, दरअसल उसकी मरम्मत कराने के लिए यहां लाया गया था.

By Paritosh Shahi | July 14, 2025 7:38 PM
an image

Bihar Crime: पूर्णिया शहर के वार्ड 18 स्थित सुधांशु नगर की एक सब्जी दुकान से पुलिस ने एक पिस्टल, एके-47 का ब्रिज ब्लॉक और 440 जिन्दा कारतूस बरामद किया है. दो महीने पहले जेल से छूटने के बाद दो हथियार तस्कर ने मिलकर यह सब्जी दुकान खोली थी. इनमें से एक कुणाल कुमार 36 वर्ष साकिन सुधांशु नगर, वार्ड नं 18, थाना केहाट, पूर्णिया को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जबकि उसके दूसरे साथी की तलाश पुलिस कर रही है. पुलिस ने दूसरे अपराधी का नाम अभी गुप्त रखा है.

एसपी स्वीटी सहरावत ने दी जानकारी

इस मामले को लेकर सोमवार को प्रेस कांफ्रेंस में एसपी स्वीटी सहरावत ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी कुणाल कुमार दो महीने पहले बेल पर जेल से बाहर आया है. बेल पर छूटने के बाद उसने सुधांशु नगर में एक सब्जी की दुकान खोली. इस सब्जी दुकान में उसका एक सहयोगी भी था जिससे उसकी मुलाकात बेउर जेल में एक साल पहले हुई थी. दोनों मिलकर यह सब्जी दुकान चला रहे थे. 13 जुलाई को केहाट थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि सुधांशु नगर स्थित कुणाल कुमार जो पूर्व में एक हथियार तस्कर रहा है, वह अपनी सब्जी दुकान के आड़ में अवैध हथियार का खरीद-बिक्री करता है.

कुणाल की सब्जी दुकान से क्या-क्या मिला

सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु पुलिस अधीक्षक ने अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर-01 के नेतृत्व में एक छापामारी दल का गठन किया . छापामारी दल जब सुधांशु नगर स्थित सब्जी दुकान के पास पहुंची तो उक्त सब्जी का दुकान बंद पाया गया.

इसके बाद छापामारी दल ने कुणाल कुमार को सुधांशु नगर स्थित उसके घर से उठाया. इसके बाद आरोपित कुणाल कुमार के घर एवं सब्जी दुकान की तलाशी ली गई. इस क्रम में कुणाल की सब्जी दुकान से एक पिस्टल, एके-47 का ब्रिज ब्लॉक एवं 440 जिन्दा कारतूस बरामद हुआ जिसे जप्त करते हुए अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया.

बिहार चुनाव की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

हथियार तस्करी के पीछे अंतरराज्यीय गिरोह, बढ़ेगा जांच का दायरा : एसपी

एसपी स्वीटी सहरावत ने बताया कि हथियार की खरीद-बिक्री का यह मामला दूसरे स्टेट से जुड़े होने की पूरी स्थिति लग रही है. उन्होंने बताया कि प्रारंभिक छानबीन में यह बात सामने आयी है कि सिक्यूरिटी गार्डों के काम में लगे लोगों से हथियार व कारतूस की खरीद-बिक्री का तार जुड़ा है. इसका दायरा दूसरे स्टेट तक भी जाता लग रहा है. ऐसे में गिरफ्तार कुणाल कुमार को रिमांड पर लेकर फिर गहन पूछताछ की जायेगी.

उन्होंने बताया कि पटना और मुंगेर जिला का भी यह आपराधिक मामलों में शामिल रहा है. इसका सहयोगी अभी फरार है जिसे पकड़ने के लिए पुलिस संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. गौरतलब है कि हथियार तस्कर कुणाल कुमार की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी दल में पुनि उदय कुमार, थानाध्यक्ष केहाट थाना,सअनि मनोहर कुमार, केहाट थाना, सअनि मनोज कुमार सिंह, केहाट थाना, बीसैप दिनेश कुमार मंडल, केहाट थाना, बीसैप संजीव कुमार, केहाट थाना, एसटीएफ टीम पूर्णिया शामिल रहे.

इसे भी पढ़ें: Chirag Paswan: ‘जब सब मौन रहे, तब अभिमन्यु…’, चिराग के जीजा ने किस पर साधा निशाना

संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्णिया न्यूज़ (Purnia News), पूर्णिया हिंदी समाचार (Purnia News in Hindi),ताज़ा पूर्णिया समाचार (Latest Purnia Samachar),पूर्णिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Purnia Politics News),पूर्णिया एजुकेशन न्यूज़ (Purnia Education News),पूर्णिया मौसम न्यूज़ (Purnia Weather News)और पूर्णिये क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version