Bihar Flood Alert: इस जिले में बाढ़ से लड़ने को सैकड़ों नाव तैनात, SDRF की टीम हर ब्लॉक में बचाव को है तैयार 

Bihar Flood Alert: पूर्णिया में बाढ़ से निपटने के लिए प्रशासन ने पूरी ताकत झोंक दी है. 115 नावें, 307 सुरक्षित स्थल और 32 हेल्पलाइन नंबर एक्टिव कर दिए गए हैं. SDRF और आपदा प्रबंधन विभाग ने हर ब्लॉक में निगरानी तेज कर दी है.

By Anshuman Parashar | July 10, 2025 9:40 PM
an image

Bihar Flood Alert: सत्येंद्र सिन्हा गोपी, बिहार के पूर्णिया जिले में भले ही मॉनसून की चाल धीमी है, लेकिन प्रशासन ने बाढ़ से पहले ही मोर्चा संभाल लिया है. खासकर बायसी, बैसा और अमौर जैसे पूर्वी प्रखंडों को ध्यान में रखते हुए आपदा प्रबंधन विभाग ने युद्ध स्तर पर तैयारियां की हैं. इन क्षेत्रों में हर साल गंगा और उसकी सहायक नदियों के जलस्तर में बढ़ोतरी के कारण हालात गंभीर हो जाते हैं.

39 संवेदनशील स्थानों पर बाढ़ रोकने के उपाय

बाढ़ पूर्व तैयारी के तहत विभाग ने बायसी और अमौर में 15-15 तथा बैसा में 9 संवेदनशील स्थानों पर बाढ़ नियंत्रण कार्य पूरा कर लिया है. किनारों और बांधों की मरम्मत के साथ जलप्रवाह की दिशा को नियंत्रित करने के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं.

नाव, राहत शिविर और पशु चिकित्सा की पूरी व्यवस्था

आपदा से निपटने के लिए जिले में 115 नावें तैनात की गई हैं जिनमें 32 सरकारी और 83 निजी नावें शामिल हैं. प्रशासन ने सभी निजी नाव मालिकों के साथ अनुबंध कर लिया है. वहीं मुख्यमंत्री राहत कोष की मदद से 10 बाढ़ आश्रय स्थल तैयार किए गए हैं.

307 ऊंचे स्थानों को चिन्हित किया गया है, जहां बाढ़ की स्थिति में ग्रामीणों को स्थानांतरित किया जाएगा. साथ ही 257 सामुदायिक रसोई केंद्र भी सुनिश्चित किए गए हैं, जहां आपदा की घड़ी में भोजन उपलब्ध कराया जाएगा.

SDRF जवानों की तैनाती और मेडिकल इंतजाम

जिले में आठ मोटरबोट पर 30 SDRF जवान तैनात रहेंगे जो हर स्थिति में रेस्क्यू और राहत कार्यों को अंजाम देंगे. आपदा की स्थिति में NDRF की टीम को पटना से बुलाने की योजना भी तैयार है. इंसानों के साथ-साथ पशुधन की सुरक्षा के लिए मेडिकल टीमों का गठन कर लिया गया है, और चारा व दवा की पर्याप्त व्यवस्था भी की गई है.

प्रशासन ने कहा तैयार हैं हर स्थिति के लिए

आपदा प्रबंधन पदाधिकारी प्रणव कुमार ने बताया कि जिले के संवेदनशील इलाकों में पहले ही काम पूरा कर लिया गया है. उन्होंने कहा, ‘हमने सभी आवश्यक व्यवस्थाएं कर ली हैं, चाहे वह नावें हों, बाढ़ शरण स्थल हों या सामुदायिक रसोई, सब कुछ ऑन-ग्राउंड सक्रिय है। धमदाहा अनुमंडल को भी प्लान में शामिल किया गया है.’

Also Read: बागमती का जलस्तर बढ़ा तो मुजफ्फरपुर के इस गांव में बढ़ी चिंता, बाढ़ के खतरा से प्रशासन अलर्ट 

संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्णिया न्यूज़ (Purnia News), पूर्णिया हिंदी समाचार (Purnia News in Hindi),ताज़ा पूर्णिया समाचार (Latest Purnia Samachar),पूर्णिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Purnia Politics News),पूर्णिया एजुकेशन न्यूज़ (Purnia Education News),पूर्णिया मौसम न्यूज़ (Purnia Weather News)और पूर्णिये क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version