Bihar News: पूर्णिया के मकई खेत में मिला शव, परिजनों ने जतायी हत्या की आशंका

Bihar News: पूर्णिया के मकई खेत में एक शव मिला है. इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गयी है.

By Radheshyam Kushwaha | March 30, 2025 9:40 PM
an image

Bihar News: पूर्णिया के श्रीनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत खुंट्टी हसेली पंचायत के एक बहियार में 40 वर्षीय एक व्यक्ति का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी है. परिजन हत्या की आशंका जता रहे हैं. मृतक की पहचान मो अबु तालिब उम्र लगभग 40 वर्ष खूंटी हंसेली पंचायत के चिलमारी गांव के वार्ड बारह के निवासी के रुप में की गयी है. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए राजकीय अस्पताल पूर्णिया भेज दिया है. श्रीनगर के थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि उसकी मौत संदेहास्पद प्रतीत होता है.

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा

पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद इसका खुलासा हो पायेगा. फिलहाल पुलिस सभी तथ्यों की छानबीन कर रही है. परिजनों की ओर से आवेदन आने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी. बताया जा रहा है कि मृतक का जहां शव मिला, उसी आपसापस उसका खेती भी है. इसके साथ ही किसी के खेत की रखवाली भी करता था. अबू तालिब रविवार की सुबह अपने घर से खेत देखने के लिए निकला था. दोपहर दो बजे तक अपने घर नहीं पहुंचा. करीब तीन बजे परिजनों को उसके शव मिलने की सूचना मिली.

मृतक के शरीर पर जख्म के निशान

इधर, कुछ लोगों का कहना है कि मृतक घर से निकालने के बाद वह एक सीएसपी केंद्र पर कुछ रुपये निकालने के बाद बहियार की ओर चला गया. कुछ दर के बाद सड़क किनारे उनका शव मिलने की खबर घर वालों को मिली. परिजन का आरोप है के उनकी हत्या की गयी है. बताया गया कि उसके मोबाइल पर किसी का कॉल भी आया था. हालांकि पुलिस इस बात से इनकार कर रही है. ग्रामीणों का कहना है कि मृतक के शरीर पर जख्म के निशान भी पाये गये हैं.

Also Read: Bihar Crime: सारण में विवाहिता की संदिग्ध स्थिति में मौत, ससुराल पक्ष के लोग घर छोड़कर फरार

संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्णिया न्यूज़ (Purnia News), पूर्णिया हिंदी समाचार (Purnia News in Hindi),ताज़ा पूर्णिया समाचार (Latest Purnia Samachar),पूर्णिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Purnia Politics News),पूर्णिया एजुकेशन न्यूज़ (Purnia Education News),पूर्णिया मौसम न्यूज़ (Purnia Weather News)और पूर्णिये क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version