Bihar News: पूर्णिया बस स्टैंड में लगी भीषण आग, धू-धूकर जली बस, फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर पाया काबू

Bihar News: बिहार के पूर्णिया जिला के सहायक थाना क्षेत्र स्थित बस स्टैंड में अचानक एक बस में आग लग गई. देखते ही देखते वहां मौजूद लोगों के सामने पूरी बस जलने लगी. जिसके बाद मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम पहुंचकर आग पर काबू पाया.

By Abhinandan Pandey | December 13, 2024 12:11 PM
an image

Bihar News: बिहार के पूर्णिया जिला के सहायक थाना क्षेत्र स्थित बस स्टैंड में अचानक एक बस में आग लग गई. जब तक असपास के लोग कुछ समझ पाते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. देखते ही देखते वहां मौजूद लोगों के सामने पूरी बस जलने लगी. इस अगलगी के पीछे एक स्मैकर का हाथ बताया जा रहा है. लोगों ने एक भागते हुए स्मैकर को पकड़ा है. स्थानीय लोगों ने फायर ब्रिगेड की टीम को सूचना दी. जिसके बाद आग पर काबू पाया गया.

लोगों ने कहा स्मैकर की वजह से लगी आग

स्थानीय लोगों ने बताया कि बस स्टैंड से अचानक धुआं और आग की लपटे बस से निकलने लगी. जिसे देखने के बाद लोगों को लगा कि शॉर्ट सर्किट की वजह से यह आग लगी है. हालांकि उसी समय बस से उतरकर एक युवक को भागते हुए देखा गया. जिसके बाद समझ में आया कि यह घटना स्मैकर की वजह से हुई है. बस में बैठकर स्मैकर स्मैक पी रहा था, जिसकी वजह से आग लग गई. वहीं आग की लपटे इतनी तेज थी कि वो दूसरे बस में भी जा लगी. लेकिन लोगों की सूझबूझ से दूसरी बसों को बचा लिया गया.

Also Read: सीवान में बेकाबू स्कॉर्पियो ने तीन छात्राओं को रौंदा, एक की मौत, दो की स्थिति गंभीर

अग्निशमन की टीम ने आग पर पाया काबू

मिली जानकारी के अनुसार बस स्टाफ ने मौके से भागते हुए स्मैकर को पकड़ लिया. उसके बाद उसकी जमकर पिटाई की. वहीं अग्निशमन की टीम ने आग पर काबू पा लिया है. मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने बताया कि एक स्मैकर को बस से बाहर निकलते देख गया है. उसी की वजह से बस में भीषण आग लगी है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्णिया न्यूज़ (Purnia News), पूर्णिया हिंदी समाचार (Purnia News in Hindi),ताज़ा पूर्णिया समाचार (Latest Purnia Samachar),पूर्णिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Purnia Politics News),पूर्णिया एजुकेशन न्यूज़ (Purnia Education News),पूर्णिया मौसम न्यूज़ (Purnia Weather News)और पूर्णिये क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version