सांसद पप्पू यादव को जान से मारने की धमकी, जन्मदिन से पहले मिली हत्या की चेतावनी
Bihar News: पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव को जान से मारने की धमकी का एक और मामला सामने आया है। सोमवार को उन्हें एक ऑडियो-वीडियो संदेश भेजा गया, जिसमें उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई.
By Anshuman Parashar | November 18, 2024 5:29 PM
Bihar News: पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव को जान से मारने की धमकी का एक और मामला सामने आया है। सोमवार को उन्हें एक ऑडियो-वीडियो संदेश भेजा गया, जिसमें उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई. 3 मिनट 57 सेकंड के एक वीडियो में योर फ्यूचर लिखकर धमकी दी गई है और कहा गया है कि 24 दिसंबर से पहले ही उनकी हत्या कर दी जाएगी.
पप्पू यादव को एक वीडियो में मिली जान से मारने की धमकी
वीडियो में धमकी देने वालों ने पाकिस्तान से कॉल करने और नेपाल से मिली पिछली धमकी का भी जिक्र किया है. इसके साथ ही वीडियो में पप्पू यादव को माफी मांगने की भी बात कही गई है. हाल ही में, लॉरेंस बिश्नोई गैंग से कथित रूप से धमकी मिलने के बाद पप्पू यादव ने अपनी सुरक्षा बढ़ाने की मांग की थी.
सांसद ने केंद्रीय गृह मंत्री को पत्र लिखा
MP पप्पू यादव ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर अपनी सुरक्षा वाई(Y) से बढ़ाकर जेड(Z) श्रेणी करने का अनुरोध किया था. उनका कहना है कि चुनावी राजनीति में आने के बाद से ही उनके परिवार को लगातार ऐसी धमकियां मिल रही हैं. इस नए मामले के बाद पुलिस और प्रशासन सतर्क हो गयी हैं. पुलिस इस मामले की जांच में जुट गयी है.
यहां पूर्णिया न्यूज़ (Purnia News), पूर्णिया हिंदी समाचार (Purnia News in Hindi),ताज़ा पूर्णिया समाचार (Latest Purnia Samachar),पूर्णिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Purnia Politics News),पूर्णिया एजुकेशन न्यूज़ (Purnia Education News),पूर्णिया मौसम न्यूज़ (Purnia Weather News)और पूर्णिये क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .