Bihar News: पोते की गलती पर दादा ने पीटा, गुस्साए बाप ने कर दी दादा की हत्या
Bihar News: बिहार के पूर्णिया में बेटे ने अपने ही पिता की हत्या कर दी. पिता ने पोते की पिटाई की थी. आरोपी बेटे ने पिता को मारपीट के दौरान ऐसा धक्का दिया कि उनका सिर जाकर सीधा दीवार में टकरा गया. पढ़ें पूरी खबर…
By Aniket Kumar | March 11, 2025 1:49 PM
Bihar News: बिहार के पूर्णिया जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक बेटे ने अपने ही पिता की मारपीट कर हत्या कर दी है. मारपीट के दौरान पिता को इस तरह से धक्का दिया कि उनका सिर सीधे जाकर दीवार से टकरा गया. सिर में चोट लगने के कुछ ही मिनटों के बाद पिता ने दम तोड़ दिया. पूरी घटना पूर्णिया जिले के रूपौली की है. मृतक की पहचान रूपौली थानाक्षेत्र के गिद्दा गांव के रहने वाले श्यासर साह के बेटे राम विलास साह के रूप में की गई है. घटना के बाद से ही मृतक के घर के बाहर गांव के लोग इकट्ठा हुए हैं. हत्या का आरोप बड़े बेटे गोपाल साह पर है.
क्या है पूरा मामला?
मामले की जानकारी देते हुए रिश्तेदार नीरज साह ने बताया कि मृतक 4 भाई हैं. सभी रूपौली के गिद्दा गांव में ही रहते हैं. राम विलास साह अपने पोते की गलती पर उन्हें डांट रहे थे. जिद करने पर उन्होंने अपने पोते की पिटाई भी की. बच्चे ने ये बात जाकर अपने पिता गोपाल साह को बता दी. बेटे की पिटाई से पिता गोपाल साह भड़क गए. इसके बाद गोपाल की अपने पिता और बच्चे के दादा राम विलास साह से कहासुनी हो गई. इस पर पिता ने बेटे को एक थप्पड़ जड़ दिया. इसके बाद आरोपी बेटे ने पिता के साथ धक्कामुक्की और मारपीट शुरू कर दी. मारपीट के दौरान आरोपी बेटे ने पिता को ऐसा धक्का दिया कि उनका सिर सीधे जाकर दीवार पर लगा. इसके कुछ देर बाद ही पिता ने सबके आंखों के सामने दम तोड़ दिया.
पुलिस में नहीं की शिकायत
घटना के तुरंत बाद आरोपी बेटा और घरवाले पिता को लेकर GMCH पूर्णिया पहुंचे, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. फिलहाल घरवालों ने पारिवारिक विवाद कहकर पुलिस में इसकी शिकायत नहीं की है.
यहां पूर्णिया न्यूज़ (Purnia News), पूर्णिया हिंदी समाचार (Purnia News in Hindi),ताज़ा पूर्णिया समाचार (Latest Purnia Samachar),पूर्णिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Purnia Politics News),पूर्णिया एजुकेशन न्यूज़ (Purnia Education News),पूर्णिया मौसम न्यूज़ (Purnia Weather News)और पूर्णिये क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .