Bihar News: पूर्णिया एयरपोर्ट के निर्माण कार्य में आई तेजी, इन चार कामों के लिए जारी हुआ टेंडर
Bihar News: पूर्णिया एयरपोर्ट के निर्माण कार्य में तेजी देखी जा रही है. पहले टर्मिनल बिल्डिंग का टेंडर जारी किया गया था. अब निर्माण कार्य से जुड़े चार कार्यों के लिए टेंडर जारी किया गया है. पूर्णिया के लोगों को लंबे समय से एयरपोर्ट का इंतजार है. पढ़िए पूरी खबर…
By Aniket Kumar | January 21, 2025 3:44 PM
Bihar News: बिहार के कई ऐसे शहर हैं जो अब भी एयरपोर्ट का लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं. पूर्णिया भी उन्हीं शहरों में से एक है, जहां एयरपोर्ट शुरू होने का लंबे समय से इंतजार किया जा रहा है. लेकिन, जल्द ही यह इंतजार खत्म होने वाला है. इस दिशा में काम तेजी से चल रहा है. ताजा रिपोर्ट के अनुसार, पूर्णिया में जल्द एयरपोर्ट सेवा शुरू करने के लिए कुछ जरुरी सुविधाओं को लेकर टेंडर जारी किए गए हैं.
चार कामों के लिए टेंडर जारी
पूर्णिया एयरपोर्ट पर सिविल एनक्लेव के चार कामों के लिए टेंडर जारी किए गए हैं. इनमें एप्रन, टैक्सीवे, जीएसई और रोड शामिल है. इन कार्यों पर 42.55 करोड़ की अनुमानित लागत आएगी. इन कार्यों को पूरा करने के लिए चार महीने का लक्ष्य दिया गया है. बता दें, टेंडर में बोली जमा करने की आखिरी तारीख 9 फरवरी है. 11 फरवरी को बोली खोली जाएगी.
इससे पहले पूर्णिया एयरपोर्ट पर टर्मिनल बिल्डिंग का टेंडर जारी किया गया था. किसी तरह की तकनीकी खराबी की वजह से इसका री-टेंडर किया गया. 44 करोड़ की लागत से टर्मिनल भवन के लिए 31 जनवरी तक अवार्ड होने की संभावना जताई जा रही है. इसके बाद पूर्णिया एयरपोर्ट को मेन रोड से जोड़ने के लिए गोवासी से हवाई अड्डा के सिविल एनक्लेव तक फोर लेन की सड़क बनाने के लिए निविदा प्रकाशित की गई. गोवासी से एयरपोर्ट एनक्लेव तक बनने वाली फोरलेन सड़कर की लंबाई 930 मीटर होगी. इस सड़क के निर्माण कार्य पर 14.35 करोड़ रुपये खर्च होने वाले हैं. निविदा का वित्तीय बिड 17 जनवरी को खोला गया. इसके बाद विभाग को आगे की कार्यवाही के लिए भेज दिया गया है. डीएम ने कार्यपालक अभियंता को विभाग से पहले चरण की निविदा पूरी कर तुरंत चयनित एजेंसी से कार्य शुरू कराने का निर्देश दिया है.
यहां पूर्णिया न्यूज़ (Purnia News), पूर्णिया हिंदी समाचार (Purnia News in Hindi),ताज़ा पूर्णिया समाचार (Latest Purnia Samachar),पूर्णिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Purnia Politics News),पूर्णिया एजुकेशन न्यूज़ (Purnia Education News),पूर्णिया मौसम न्यूज़ (Purnia Weather News)और पूर्णिये क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .