ऑटो से टकरायी बाइक, बाइक चालक की स्थिति गंभीर

बाइक चालक की स्थिति गंभीर

By Abhishek Bhaskar | July 5, 2025 6:13 PM
feature

प्रतिनिधि, पूर्णिया पूर्व . एनएच 131ए पूर्णिया-कटिहार मार्ग पर रानीपतरा पैकागोला के पास शनिवार को सुबह करीब 8 बजे सड़क किनारे खड़ी ऑटो व बाइक के बीच जोरदार टक्कर हो गयी घटना में बाइक चालक गम्भीर रूप से घायल हो गया. साथ ही बाइक भी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी . मौके पर पहुंचे स्थानीय ग्रामीणों ने घायल बाइक चालक को उपचार के लिये जीएमसीएच पूर्णिया भिजवाया जहा घायल का इलाज जारी है. घायल युवक की पहचान कटिहार निवासी रामू कुमार के रूप में हुई है .वह कटिहार से पूर्णिया काम पर जा रहा था .घटना के बाद मौके पर पहुंची एनएचएआई की टीम ने दुर्घटनाग्रस्त वाहन को मुफस्सिल पुलिस के सुपुर्द कर दिया. घटना को लेकर प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि आम लदा ऑटो कटिहार से पूर्णिया की ओर जा रहा था.इसी बीच ऑटो का टायर पंक्चर हो गया .ऑटो चालक सड़क किनारे ऑटो खड़ी कर टायर बदल रहा था. इसी बीच कटिहार से पूर्णिया की ओर जा रहे बाइक चालक ने ऑटो में जोरदार टक्कर मार दिया जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गया .स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि मुख्य सड़क पर वाहन खड़े कर देने से अक्सर दुर्घटना होते रहती है. जिस दौरान कई लोगों की जान भी चली गई है. खास कर होटल के आस पास यह घटना होती है. ट्रक या अन्य वाहन चालक मुख्य सड़क पर वाहन को छोर कर खाना खाने चले जाते हैं. जिससे दुर्घटना हो जाती है. वहीं ग्रामीणों ने प्रशासन से इस मामले में सख्ती बरतने की मांग की है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्णिया न्यूज़ (Purnia News), पूर्णिया हिंदी समाचार (Purnia News in Hindi),ताज़ा पूर्णिया समाचार (Latest Purnia Samachar),पूर्णिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Purnia Politics News),पूर्णिया एजुकेशन न्यूज़ (Purnia Education News),पूर्णिया मौसम न्यूज़ (Purnia Weather News)और पूर्णिये क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version