भवानीपुर. भवानीपुर-मजौरा मुख्यमार्ग पर दैयता पोखर के नजदीक नशे में धुत में बाइक सवार युवक ने बर्फ बेचनेवाले एक व्यक्ति को जोरदार टक्कर मार दी. बाइक की टक्कर से जहां बर्फ बेचनेवाले युवक को गंभीर चोट लगी है, वहीं बाइक सवार युवक भी इस दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गया. दोनों घायलों को स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए भवानीपुर सीएचसी पहुंचाया . जहां मौके पर मौजूद चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. आरएन सिन्हा, जीएनएम पूजा कुमारी की टीम ने प्राथमिक उपचार बाद दोनों की स्थिति को गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए हाइयर सेंटर रेफर कर दिया. बताया जाता है कि बुधवार की देर संध्या एक बाइक पर सवार तीन युवक भवानीपुर से बलिया की तरफ जा रहे थे. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दैयता पोखर के नजदिक बलिया की तरफ से बर्फ बेचकर वापस लौट रहे तेलियारी निवासी बिलो साह के पुत्र पवन साह को बाइक सवार युवक ने धक्का मार दिया. धक्का मारने के दौरान बाइक सवार युवक भी बाइक लेकर सड़क पर गिर गया और वह भी गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के बाद बाइक सवार दो युवक दोनों घायलों को घटनास्थल पर छोड़कर वहां से भाग निकले. बाइक सवार युवक की पहचान बड़हरी निवासी आशीष कुमार के रूप में की. इलाज कर रहे चिकित्सक आरएन सिन्हा ने बताया कि आशीष कुमार शराब के नशे में है. इस सड़क दुर्घटना में दोनों घायलों की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है.
संबंधित खबर
और खबरें