पूर्णिया. भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्य समिति सदस्य मनोज कुमार चौधरी जदयू वरिष्ठ नेता नीरज तिवारी के पिता स्व. श्यामानंद तिवारी के निधन पर शोक व्यक्त किया है. अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए श्री चौधरी ने कहा कि यह अत्यंत दुखदाई खबर मुझे जम्मू कश्मीर में सोशल मीडिया के माध्यम से मिली. श्री चौधरी ने कहा कि वे एक सच्चे समाजसेवक और धार्मिक प्रवृत्ति के व्यक्ति थे, जिन्होंने अपने जीवन को समाज के कल्याण के लिए समर्पित कर दिया.उनकी धर्मपरायणता और समाज सेवा की भावना ने उन्हें समाज में एक विशिष्ट स्थान दिलाया.उनके निधन से समाज को एक अपूरणीय क्षति हुई है. उनकी स्मृति में हम उनके आदर्शों को अपनाने का प्रयास करेंगे.
संबंधित खबर
और खबरें