भाजपा ने पार्टी के पुराने कार्यकर्ताओं को किया याद, चुनाव पर की चर्चा

चुनाव पर की चर्चा

By ARUN KUMAR | July 11, 2025 5:51 PM
an image

बिहार में एनडीए की सरकार बनने से कोई रोक नहीं सकता : प्रो गुप्तापूर्णिया. आसन्न विधानसभा चुनाव की गहमागहमी के बीच भाजपा ने पार्टी के पुराने कार्यकर्ताओं को न केवल याद किया बल्कि उनके साथ संवाद भी किया. राजेन्द्र नगर मधुबनी स्थित पार्टी कार्यालय में जिला अध्यक्ष मनोज सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में बिहार भाजपा के वरिष्ठ नेता सह बिहार विधान परिषद में सत्तारूढ़ दल के उपनेता प्रो (डॉ) राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता भी मौजूद थे. मंच का संचालन कार्यक्रम के संयोजक गुप्तेश कुमार कर रहे थे. इस मौके पर प्रो. गुप्ता ने कहा कि भाजपा सिद्धांतों और आदर्शों पर आधारित राजनीतिक दल है. यह किसी परिवार,जाति या वर्ग विशेष की पार्टी नहीं है. भाजपा कार्यकर्ताओं को जोड़ने वाला सूत्र है. भारतीय जनता पार्टी है, जिसके पास राष्ट्रीय स्तर से लेकर बूथ स्तर तक नेतृत्व वाली कार्यकर्ताओं की श्रृंखला है. विपक्ष कितना भी कोशिश कर ले, जनता को गुमराह करने के कितने भी षड्यंत्र रच ले, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में विकास की गति को आगे बढ़ने से कोई नहीं रोक सकता. भाजपा नेता ने उपस्थित कार्यकर्ताओं से आह्वान करते हुए कहा कि आप सभी कार्यकर्ता एकजुट हो मुस्तैदी के साथ काम कीजिए. पूर्णिया जिले के सभी सातों सीटों पर एनडीए की जीत होगी और एक बार फिर बिहार में एनडीए की सरकार बनेगी. बैठक को पूर्व जिला अध्यक्ष प्रो. कमल किशोर सिंह, पूर्व जिला अध्यक्ष प्रफुल्ल रंजन वर्मा, वीर नारायण गुप्ता, दिलीप कुमार दीपक, अरुण राय पुलक, अवधेश साह, विनय साह, श्रवण विशवास, कालीशंकर प्रसाद, सकलदीप राज्यपाल, अनिल चौधरी, तारा साह, उप महापौर पल्लवी गुप्ता, वीणा सूद, अंगद मंडल, सचिन राय, पवन भगत, किशोर जायसवाल, सुनील सिन्हा आदि मौजूद थे……………….

संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्णिया न्यूज़ (Purnia News), पूर्णिया हिंदी समाचार (Purnia News in Hindi),ताज़ा पूर्णिया समाचार (Latest Purnia Samachar),पूर्णिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Purnia Politics News),पूर्णिया एजुकेशन न्यूज़ (Purnia Education News),पूर्णिया मौसम न्यूज़ (Purnia Weather News)और पूर्णिये क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version