केनगर. प्रखंड मुख्यालय स्थित शिव मंदिर परिसर में भाजपा मंडल के कार्यकारिणी समिति सदस्यों की बैठक की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष आर्दश कुमार उर्फ गोलू ने की.बैठक में मुख्य अतिथि प्रदेश कार्य समिति के सदस्य सुनील कुमार सिंह एवं जिला मंत्री सह केनगर मंडल प्रभारी बीपी झा मौजूद रहे. प्रदेश कार्य समिति के सदस्य ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं पर जागरूक करें. जिला मंत्री सह केनगर मंडल प्रभारी ने कहा कि भाजपा राष्ट्रहित में कार्य कर रही है. मंडल अध्यक्ष आदर्श कुमार उर्फ गोलू ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए पार्टी से मिले दिशा-निर्देश को धरातल पर चुनाव से पूर्व उतारने पर जोर दिया. बैठक में बूथ स्तर तक संगठन की मजबूती पर विस्तार से चर्चा की गयी. मौके पर मंडल महामंत्री धीरेन्द्र कुमार वर्मा, वरिष्ठ पार्टी सदस्य हरिनंदन ठाकुर, विवेकानंद भारती, निरंजन मेहता, ओमप्रकाश मंडल, शंकर राम, अजय शर्मा, मनोरंजन शर्मा आदि उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें