विधानसभा चुनाव को ले बीएलओ का प्रशिक्षण शुरू

सदर विधानसभा के लिए दी गई ट्रेनिंग

By AKHILESH CHANDRA | May 13, 2025 6:20 PM
feature

नगर निगम सभागार में सदर विधानसभा के लिए दी गई ट्रेनिंग

पहले दिन 55 बीएलओ हुए प्रशिक्षित, चार दिनों तक चलेगा प्रशिक्षण

पूर्णिया. निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों के आलोक में आसन्न विधानसभा चुनाव की तैयारियां धीरे-धीरे गति पकड़ने लगी हैं. इसी तैयारी के तहत मंगलवार को नगर निगम सभागार में प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें बीएलओ को प्रशिक्षण देकर उनकी कार्यकुशलता बढ़ाने की पहल की गयी. इसके लिए राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर प्रणव कुमार शर्मा तथा सहायक प्रशिक्षक के रूप में प्रमंडल स्तरीय मास्टर ट्रेनर अमित आनंद तथा राम भजन विशेष रुप से मौजूद थे. नगर निगम सभागार में 062 पूर्णिया विधानसभा के लिए आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में कुल 55 बीएलओ शामिल किए गये. प्रशिक्षण का यह कार्यक्रम पूरे दिन चला. कार्यक्रम की शुरुआत दीप जलाकर तथा प्रार्थना से हुई. प्रशिक्षण की शुरुआत मतदान केंद्र पदाधिकारी की नियुक्ति और उनके दायित्व पर चर्चा के साथ हुई. फिर उन्हें उनके कार्यों से संबंधित विभिन्न प्रकार के फॉर्म की जानकारी प्रदान करते हुए उसे सही ढंग से भरने और भरवाने की विधि बताई गई. उन्हें यह बताया गया कि बी एल ओ एप के माध्यम से अपना कार्य किस प्रकार निष्पादित करना है. कार्यक्रम के द्वितीय सत्र में रोल प्ले या नाटक के माध्यम से बीएलओ के लिए विभिन्न परिस्थितियों का निर्माण करते हुए, उसके निष्पादन के तरीके की प्रायोगिक विधि समझाई गई. इस प्रकार कार्यक्रम अपने समाप्ति की ओर चल पड़ा और राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम के समाप्ति की घोषणा की गई. याद रहे कि मतदान केंद्र पदाधिकारी का यह प्रशिक्षण अगले चार दिनों तक चलता रहेगा. इसमें 55-55 मतदान पदाधिकारी को प्रतिदिन प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्णिया न्यूज़ (Purnia News), पूर्णिया हिंदी समाचार (Purnia News in Hindi),ताज़ा पूर्णिया समाचार (Latest Purnia Samachar),पूर्णिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Purnia Politics News),पूर्णिया एजुकेशन न्यूज़ (Purnia Education News),पूर्णिया मौसम न्यूज़ (Purnia Weather News)और पूर्णिये क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version