केनगर. प्रखंड मुख्यालय स्थित सदभावना सभागार में बिहार विधानसभा चुनाव पूर्व तैयारी को लेकर विशेष गहन पुनरीक्षण 2025 के तहत सुपरवाइजर, सेक्टर एवं बीएलओ के लिए एकदिवसीय प्रशिक्षण शिविर में धमदाहा के एसडीएम अनुपम कुमार ने कहा कि कहा कि इस प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य है कि योग्य मतदाता सूची का नाम मतदाता सूची में दर्ज करना है जिससे शत प्रतिशत लोग अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें. वहीं अयोग्य वोटरों का नाम सूची से विलोपित करना है. बताया गया कि इस अभियान के तहत बीएलओ प्रत्येक घर जाकर पहले से भरे हुए दो फार्म जिसमें वोटर का फोटो, नाम व पता समेत अन्य जानकारियों होंगी उसे देंगे. उन्हें भरने के लिए वोटरों को सिखाएंगे. इसके बाद बीएलओ घर घर जाकर सभी वोटरों से कम से कम तीन बार जाकर फार्म संग्रह करेंगे. वोटर स्वयं भी डाउनलोड कर सकते हैं. बताया गया कि वोटर्स डॉट ईसीआई डॉट जीओवी डॉट इन से डाउनलोड कर सकते हैं और भरा हुआ फार्म और दस्तावेज अपलोड कर सकते हैं. मंचासीन पदाधिकारियों द्बारा सभी बीएलओ को निर्देश दिया गया कि निर्धारित समय सीमा के अंदर सभी दस्तावेज प्रखंड कार्यालय में सौपें. केनगर प्रखंड विकास पदाधिकारी सह प्रखंड निर्वाची निबंधन पदाधिकारी आशीष कुमार,अंचलाधिकारी सह सहायक निर्वाची निबंधन पदाधिकारी दिवाकर कुमार एवं प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी सह सहायक निबंधन निर्वाची पदाधिकारी चंद्रदेव प्र. तथा सीडीपीओ अमृता वर्मा आदि शामिल थे.
संबंधित खबर
और खबरें