रक्तदान है महान, थैलेसीमिया के लिए वरदान : डॉ एके गुप्ता

डॉ एके गुप्ता बोले

By AKHILESH CHANDRA | May 6, 2025 5:43 PM
feature

ग्रीन पूर्णिया व श्रीराम सेवा संघ ने आइटीबीपी कैंपस में लगाया शिविर

रक्तदान शिविर में दान किए गये कुल 30 यूनिट रक्त का किया गया संग्रह

पूर्णिया. शहर के सर्जन और भाजपा नेता डॉ अनिल कुमार गुप्ता ने कहा है कि थैलेसीमिया मरीजों की संख्या दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है. भारत में 1 से 1.50 लाख थैलेसीमिया के मरीज हैं. खून की कमी से जुझने वाली इतनी बड़ी मरीजों की आबादी को हर 15 से 20 दिन पर जीवित रहने के लिए ब्लड की आवश्यकता होती है परंतु हम अब भी मांग के अनुसार रक्त उपलब्ध कराने में समर्थ नहीं हो पाए हैं. ऐसे में देश के हर नागरिक को थैलेसीमिया की मरीजों की ही नहीं बल्कि खून की कमी से जान गवाने वाले लोगों के जीवन की रक्षा के लिए आगे आना चाहिए और रक्तदान कर उनके अनमोल जीवन की रक्षा करनी चाहिए. डॉ गुप्ता मंगलवार को आईटीबीपी कैंपस में आयोजित ब्लड डोनेशन कैंप में बोल रहे थे. ग्रीन पूर्णिया और श्रीराम सेवा संघ के तत्वावधान में आयोजित रक्तसंग्रह शिविर में 30 यूनिट खून का संग्रह किया गया. इसमें ग्रीन पूर्णिया के 7 सदस्यों और आईटीबीपी के अधिकारियों व जवानों ने ब्लड डोनेट किया. ग्रीन पूर्णिया की तरफ से रविंद्र साह, जावेद आलम, भरत सिंह, हर्ष कुमार, संजय कुमार, आकाश झा और संजीव मिश्रा ने रक्त दान किया. वहीं कैंप के आयोजन में ग्रीन पूर्णिया रवि झा , प्रदीप अग्रवाल , आलोक लोहिया और आईटीबीपी के डॉ. राकेश कुमार और रविंद्र जी ने पूर्ण सहयोग प्रदान किया. रक्तसंग्रह शिविर में श्रीराम सेवा संघ के राणा सिंह और पंकज श्रीवास्तव ने महती भूमिका निभायी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्णिया न्यूज़ (Purnia News), पूर्णिया हिंदी समाचार (Purnia News in Hindi),ताज़ा पूर्णिया समाचार (Latest Purnia Samachar),पूर्णिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Purnia Politics News),पूर्णिया एजुकेशन न्यूज़ (Purnia Education News),पूर्णिया मौसम न्यूज़ (Purnia Weather News)और पूर्णिये क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version