पूर्णिया. कड़ाके की ठंड और पछुवा हवा को देखते हुए महापौर विभा कुमारी के निर्देश पर गुरुवार से नगर निगम क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर अलाव की व्यवस्था की गयी. इस संबंध में महापौर विभा कुमारी ने कहा कि नगर निगम द्वारा विभिन्न वार्डों में कुल 49 जगहों पर तत्काल अलाव की व्यवस्था गुरुवार से की गयी. इसके लिए नगर निगम के कर्मियों को गुरुवार से ही अलाव जलाने का निर्देश दिया गया है. महापौर ने कहा कि इसके अलावा भी नगर निगम क्षेत्र में जहां-जहां अलाव की जरूरत होगी व्यवस्था की जाएगी. उन्होंने कहा कि अलाव स्थल तक लकड़ी पहुंचाने के लिए नगर निगम द्वारा ट्रैक्टर एवं चालक की व्यवस्था की गई है जो प्रत्येक दिन तय समय पर चिन्हित स्थलों पर लकड़ी पहुंचाते हुए अलावा जलवाना सुनिश्चित करेंगे. महापौर विभा कुमारी ने कहा कि इस तरह की ठंड में आम लोग तो किसी प्रकार अपना जीवन काट लेते हैं परंतु गरीब तबके के लोगों, ठेला-रिक्शा चलाने वाले एवं फुटपाथी, रेहड़ी दुकानदारों को रात काटना काफी मुश्किल हो जाता है. रात गुजारने में आग ही इनका सहारा होता है. ऐसे में नगर निगम द्वारा अलाव की व्यवस्था इन लोगों के लिए काफी मददगार साबित होगा. उन्होंने कहा कि किसी को भी ठंड में परेशानी नहीं होगी इसके लिए नगर निगम तत्पर है.
संबंधित खबर
और खबरें