ईंट भट्ठा का मैनेजर छह दिन से लापता

मुफस्सिल थानाक्षेत्र के नीलगंज, कालीगंज गांव का रहनेवाला 19 वर्षीय युवक मो बाबर 25 जून से ही लापता है.

By Abhishek Bhaskar | June 30, 2025 7:22 PM
feature

पूर्णिया पूर्व. मुफस्सिल थानाक्षेत्र के नीलगंज, कालीगंज गांव का रहनेवाला 19 वर्षीय युवक मो बाबर 25 जून से ही लापता है. मामले में लापता युवक के भाई मो अफसर ने मुफस्सिल थाना में लापता युवक की खोजबीन के लिए लिखित आवेदन दिया है. बताते चलें कि युवक पिछले 3 वर्षों से फसिया गांव के समीप ईंट भट्ठा में मुंशी का कार्य करता था. जानकारी देते लापता युवक के भाई ने बताया कि मेरा भाई 25 जून को शाम से ही लापता हुआ है. उन्हें आशंका है कि ईंट भट्ठा से ही किसी ने उसे नजरबंद कर रख दिया है. मोबाइल भी बंद बता रहा है. मामले में ईंट भट्ठा संचालक ने बताया कि मो बाबर पिछले एक वर्ष से हमारे ईंट भट्ठा में मैनेजर का काम करता था. पिछले एक माह के अंदर कई ट्रेडर्स वालों से रुपये का अवैध तरीके से लेनदेन किया. साथ ही ईंट भट्ठा में काम करने वाले कई लोगों के नाम से रुपये का गबन किया है. जब उसकी चोरी पकड़ी गयी तो बचने के लिये इस तरह का षड्यंत्र रच रहा है. मेरे ऊपर लगाया सभी आरोप बेबुनियाद है. वहीं इस संबंध में मुफस्सिल थानाध्यक्ष उत्तम कुमार ने बताया कि मामले की जानकारी मिली है. सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्णिया न्यूज़ (Purnia News), पूर्णिया हिंदी समाचार (Purnia News in Hindi),ताज़ा पूर्णिया समाचार (Latest Purnia Samachar),पूर्णिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Purnia Politics News),पूर्णिया एजुकेशन न्यूज़ (Purnia Education News),पूर्णिया मौसम न्यूज़ (Purnia Weather News)और पूर्णिये क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version