दिवस विशेष पर गांधी नगर में धूमधाम से मनी बुद्ध जयंती

दिवस विशेष

By AKHILESH CHANDRA | May 13, 2025 6:30 PM
an image

पूर्णिया. शहर के गांधी नगर स्थित बहुजन कार्यालय में बैशाख पूर्णिमा पर धूमधाम से बुद्ध जयंती मनायी गयी. नवबौद्ध संगठन के धम्माचार्य श्यामबाबू कुशवाहा की अध्यक्षता में आयोजित जयंती समारोह में तथागत बुद्ध की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए पुष्पांजलि अर्पित की गयी. भारत मुक्ति मोर्चा के जिला प्रधान महासचिव बबलू गुप्ता मंच संचालन कर रहे थे. इस मौके पर धम्माचार्य श्यामबाबू कुशवाहा, डॉ शशिकांत सुशील, अधिवक्ता दिलीप कुमार राम द्वारा बुद्ध वन्दना की गयी और विभिन्न वक्ताओं द्वारा तथागत गौतम बुद्ध की जीवनी पर प्रकाश डाला गया. कार्यक्रम में शिरकत कर रहे विधान पार्षद कारी सौहेव ने कहा कि कहा कि आज भारत को पुनः बुद्ध के विचारों को अपनाने की जरूरत है. बुद्ध के पंचशील एवं मध्यम मार्ग को नयी पीढ़ी की युवाओं को पढ़ने एवं जानने की आवश्यकता है, जिससे भारत में नफ़रत और अलगाववाद जड़ से खत्म हो सकता है. बहुजन क्रांति मोर्चा के प्रमंडलीय प्रभारी सह राजद के वरिष्ठ नेता आलोक कुमार ने कहा कि बुद्ध ने दुनिया को दया, करुणा और मैत्री का संदेश दिया. बौद्ध धर्म को अपना कर ही विश्व परिवार चौतरफा विकास करता रहेगा. मौके पर उमेश प्रसाद यादव, अनिरुद्ध मेहता, ई. सुरेश प्रसाद शर्मा, मो. इस्लामुद्दीन, यमुना मुर्मू, अधिवक्ता प्रमिला महतो, हेमंत यादव, नारायण शर्मा ,हरे राम ठाकुर, शिक्षक चंद्र भूषण चांद ,शहनवाज आलम, अंकित कुमार, शंभू मल्लिक ,उपेंद्र दास, महादेव यादव, अमरनाथ सिंह जागरूक ,जयप्रकाश साहनी आदि उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्णिया न्यूज़ (Purnia News), पूर्णिया हिंदी समाचार (Purnia News in Hindi),ताज़ा पूर्णिया समाचार (Latest Purnia Samachar),पूर्णिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Purnia Politics News),पूर्णिया एजुकेशन न्यूज़ (Purnia Education News),पूर्णिया मौसम न्यूज़ (Purnia Weather News)और पूर्णिये क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version