परिवहन निगम में पद है बस चालक का, पर वर्दी मिली है सिक्यूरिटी गार्ड की

हैरान है परिवहन निगम के चालक

By AKHILESH CHANDRA | April 4, 2025 6:26 PM
feature

व्यवस्था और अधिकारियों की सोच से हैरान है परिवहन निगम के चालक

आईकार्ड संग सिक्यूरिटी गार्ड वाली वर्दी पहनने से बस चालकों का इंकार

पूर्णिया. बिहार राज्य पथ परिवहन निगम के बस चालक मौजूदा व्यवस्था और अधिकारियों की सोच से हैरान और परेशान हैं. उनका पद चालक का है और उन्हें सिक्यूरिटी गार्ड वाली वर्दी पहनने को विवश किया जा रहा है. निगम के बस चालक अपने शरीर पर यह वर्दी धारण करने में शर्मिंदगी महसूस कर रहे हैं. बस चालकों ने इसे बेतुका फरमान करार दिया है और इसे पहनने से परहेज कर लिया है. निगम द्वारा दी गयी वर्दी घरों के अल्मीरा में बंद पड़ी है. दरअसल, बिहार राज्य पथ परिवहन निगम में चालकों के लिए अलग ड्रेस का प्रावधान पहले से रहा है. अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग ड्रेस है. हमेशा से चालकों को उनके अनुरुप ड्रेस मिलता भी रहा है पर इस बार न जाने किस कारण से चालकों को सिक्यूरिटी गार्ड वाली वर्दी थमा दीगयी है. बस चालकों की परेशानी यह है कि इस वर्दी के एवज में बस चालकों से 3 हजार से 3500 रुपये तक वसूले गये हैं. विडम्बना तो यह है कि वर्दी के साथ-साथ आईकार्ड भी सीक्यूरिटी गार्ड का ही दिया गया है. हालांकि, कार्ड पर कलम से चालक लिख दिया गया है पर वह करीब आने से दिखता है. हैरान और परेशान बस चालकों को सिक्यूरिटी गार्ड लिखा हुआ वर्दी और आईकार्ड पहनने में शर्मिंदगी महसूस हो रही है. यही कारण है कि चालकों ने वर्दी को घर में सहेज कर रख दिया है.

आउट सोर्सिंग के माध्यम से आये हैं चालक

ज्ञात हो कि बिहार राज्य पथ परिवहन निगम बस चालक व संवाहकों की संख्या करीब एक सौ है. पूर्णिया से विभिन्न जिलों के लिए करीब 40 बसें चलती है. यह सभी चालक व संवाहक आउटसोर्सिंग के माध्यम से है. हाल के दिनों में अपनी मांगों को लेकर हड़ताल भी किये थे. जहां तीसरे दिन हड़ताल विभाग के आश्वासन पर संपन्न हुआ था. इसी हड़ताल के जरिये चालकों ने धरना प्रदर्शन के माध्यम से वेतन कटौती सहित विभिन्न मांगों को लेकर आउटसोर्सिंग और विभाग के खिलाफ हल्ला बोला था. इस दौरान चालक व संवाहकों ने सिक्यूरिटी गार्ड लिखा हुआ वर्दी देने की बात कही थी.

कहते हैं अधिकारी

अजिताभ आनंद, क्षेत्रीय प्रबंधक बिहार राज्य पथ परिवहन निगम

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्णिया न्यूज़ (Purnia News), पूर्णिया हिंदी समाचार (Purnia News in Hindi),ताज़ा पूर्णिया समाचार (Latest Purnia Samachar),पूर्णिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Purnia Politics News),पूर्णिया एजुकेशन न्यूज़ (Purnia Education News),पूर्णिया मौसम न्यूज़ (Purnia Weather News)और पूर्णिये क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version