बैसा. बैसा प्रखंड के रौटा थानाक्षेत्र अंतर्गत कीलपाड़ा गांव स्थित जमला कामत चौक से गुरुवार को पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर एक व्यक्ति को 7.5 लीटर देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया. गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान अशोक शर्मा ग्राम कीलपाड़ा के रूप में हुई है. पुलिस ने युवक को उत्पाद अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. रौटा थानाध्यक्ष कुमार कुणाल किशोर ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि जमला कामत चौक के पास अवैध रूप से शराब की बिक्री की जा रही है. सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए मौके पर छापेमारी की. छापेमारी के दौरान आरोपी अशोक शर्मा को 7.5 लीटर देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया.
संबंधित खबर
और खबरें