गणना प्रपत्र संग्रहण व अपलोडिंग प्रक्रिया तेज

मतदाता विशेष गहन पुनरीक्षण

By AKHILESH CHANDRA | July 15, 2025 6:49 PM
an image

पूर्णिया. मतदाता विशेष गहन पुनरीक्षण का कार्य जिले में काफी तीव्र गतिसे चलाया जा रहा है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी अंशुल कुमार के दिशा-निर्देश एवं मार्गदर्शन के तहत जिले के अमूमन सभी विधानसभा क्षेत्रों में प्रखंडवार मुहिम चलायी जा रही है जिसमें तमाम अधिकारी सक्रिय रुप से जुटे हैं. मंगलवार को भी यह अभियान जिले के कई प्रखंडों में चलाया गया. जिलाधिकारी श्री कुमार खुद भी इसकी मॉनिटरिंग कर रहे हैं. मंगलवार को रूपौली के प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा रुपौली विधानसभा क्षेत्र के रूपौली प्रखंड में बीएलओ एवं बीएलओ पर्यवेक्षकों का कैंप लगाकर गणना प्रपत्र संग्रहण एवं बीएलओ एप पर अपलोडिंग का कार्य गुणवत्तापूर्ण कराया गया. इस दौरान संबंधित विभागीय कर्मियों ने भी संबंधित कार्य ससमय पूर्ण कराने के अपने-अपने कर्तव्य एवं दायित्व का निर्वाह किया. प्रखंड विकास पदाधिकारी रूपौली द्वारा पूरी प्रक्रिया को त्रुटिरहित तरीके से पूर्ण कराने को लेकर लगातार पर्यवेक्षण भी किया जा रहा है. इसी कड़ी में बड़हरा कोठी प्रखंड में गणना प्रपत्र संग्रह कर बीएलओ एप्प पर अपलोडिंग कराया गया. इसी आलोक में प्रखंड विकास पदाधिकारी बीकोठी द्वारा रूपौली एवं बनमनखी विधानसभा क्षेत्र के बीकोठी प्रखंड में बीएलओ एवं बीएलओ पर्यवेक्षकों, आंगनबाड़ी कर्मियों का कैंप लगाकर गणना प्रपत्र संग्रहण एवं बीएलओ एप्प पर अपलोडिंग का कार्य गुणवत्तापूर्ण कराया जा रहा है. इसके साथ ही साथ घर घर जाकर मतदाताओं को गणना प्रपत्र वितरण भी कराया जा रहा है. सभी अपनीजिम्मेवारी का निर्वाह कर रहे हैं जबकि प्रखंड विकास पदाधिकारी पूरी प्रक्रिया को त्रुटिरहित तरीके से पूर्ण कराने के लिए पर्यवेक्षण कर रहे हैं. इधर, अमौर के प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा अमौर विधानसभा क्षेत्र के अमौर प्रखंड में बीएलओ एवं बीएलओ पर्यवेक्षकों का कैंप लगाकर गणना प्रपत्र संग्रहण एवं बीएलओ एप्प पर अपलोडिंग का कार्य गुणवत्तापूर्ण कराया गया. प्रखंड विकास पदाधिकारी कसबा द्वारा कसबा विधानसभा क्षेत्र के कसबा प्रखंड में बीएलओ एवं बीएलओ पर्यवेक्षकों वआंगनबाड़ी कर्मियों का कैंप लगाकर गणना प्रपत्र संग्रहण एवं बीएलओ एप्प पर अपलोडिंग का कार्य कराया गया. इसके साथ ही साथ घर -घर जाकर मतदाताओं को गणना प्रपत्र का वितरण भी कराया जा रहा है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्णिया न्यूज़ (Purnia News), पूर्णिया हिंदी समाचार (Purnia News in Hindi),ताज़ा पूर्णिया समाचार (Latest Purnia Samachar),पूर्णिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Purnia Politics News),पूर्णिया एजुकेशन न्यूज़ (Purnia Education News),पूर्णिया मौसम न्यूज़ (Purnia Weather News)और पूर्णिये क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version