एससीएसटी योजनाओं को लेकर 194 गांव में सप्ताह में दो दिन लगेगी शिविर

एससीएसटी योजनाओं को लेकर

By Abhishek Bhaskar | April 12, 2025 6:49 PM
an image

धमदाहा. प्रखण्ड परिसर स्थित सामुदायिक भवन में शनिवार को प्रखण्ड विकास पदाधिकारी के नेतृत्व में प्रखण्डस्तरीय सभी विभागों के पदाधिकारी के अधीन कार्यरत सभी कर्मियों के साथ बैठक की गई . बिहार महादलित विकास मिशन अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जन जाति विकास संवाद शिविर के आयोजन को लेकर चर्चा की. बैठक का मुख्य उद्देश्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति को आच्छादित करना है. इसके लिए पंचायतों में अभियान चलाकर योजनाओं के लाभ से वंचितों को आच्छादित करना है .छूटे हुए व्यक्तियों का ऑन स्पॉट निष्पादन किया जाना है . इस संबंध में बीडीओ प्रकाश कुमार ने बताया कि धमदाहा प्रखंड क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्रों में 20 पंचायतों में कुल चिह्नित 194 एससीएसटी टोलों में सप्ताह के दो दिनों बुधवार एवं गुरुवार को प्रखण्डस्तरीय सभी पदाधिकारी व सभी कर्मियों शिविर के माध्यम से अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के सभी परिवारों को योजनाओं से लाभान्वित करेंगे. उन्होंने बताया कि यह शिविर तबतक चलती रहेगी जबतक कि सभी एससीएसटी परिवार लोक कल्याणकारी योजनाओं से आच्छादित न हो जायें. बीडीओ ने बताया कि महादलित विकास मिशन योजना अनुसूचित जाति एवम अनुसूचित जन जाति विकास संवाद कार्यक्रम की शुरुआत 14 अप्रैल को डीएम द्वारा की जाएगी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्णिया न्यूज़ (Purnia News), पूर्णिया हिंदी समाचार (Purnia News in Hindi),ताज़ा पूर्णिया समाचार (Latest Purnia Samachar),पूर्णिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Purnia Politics News),पूर्णिया एजुकेशन न्यूज़ (Purnia Education News),पूर्णिया मौसम न्यूज़ (Purnia Weather News)और पूर्णिये क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version