महाकुंभ से लौट रहे श्रद्धालुओं की कार खड़े ट्रक से टकराई, सांसद पप्पू यादव की भांजी समेत 4 की मौत

Accident News: यूपी के गाजीपुर के बिरनो थाना क्षेत्र में शुक्रवार सुबह तड़के बड़ा सड़क हादसा हुआ. प्रयागराज से महाकुंभ स्नान कर लौट रही एक कार वाराणसी-गोरखपुर फोरलेन हाईवे पर खड़े ट्रेलर से टकरा गई, जिससे चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई.

By Abhinandan Pandey | February 21, 2025 11:22 AM
an image

Accident News: यूपी के गाजीपुर के बिरनो थाना क्षेत्र में शुक्रवार की सुबह बड़ा सड़क हादसा हो गया. प्रयागराज से महाकुंभ स्नान कर लौट रहे श्रद्धालुओं की कार वाराणसी-गोरखपुर फोरलेन हाईवे पर खड़े ट्रेलर से टकरा गई. जिससे कार में सवार सांसद पप्पू यादव के रिश्तेदार सहित चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई.

मारे गए लोगों में सांसद पप्पू यादव की रिश्तेदार भी शामिल

इस हादसे में मृतकों की पहचान डॉ. सोनी यादव, गायत्री देवी, विपिन मंडल और चालक सलाउद्दीन के रूप में की गई है. डॉ. सोनी यादव पूर्णिया सांसद पप्पू यादव की रिश्तेदार थीं और अपने पति डॉ. मुकेश यादव के साथ पूर्णिया में दुर्गा नर्सिंग होम चलाती थीं. हादसे में कार सवार दीपक झा गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनका जिला अस्पताल में इलाज जारी है.

चालक को आई थी झपकी, फिर बदली गई स्टेयरिंग

प्रारंभिक जांच में सामने आया कि चालक सलाउद्दीन को झपकी आने लगी थी, जिसके बाद दीपक झा ने गाड़ी चलानी शुरू की. लेकिन कुछ ही देर बाद तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े ट्रेलर में जा भिड़ी. जिसके बाद भीषण दुर्घटना हो गया.

Also Read: बिहार के मुंगेर में एनकाउंटर, फरार अपराधी नीतीश कुमार को पुलिस ने मारी गोली

तीन घंटे चला रेस्क्यू ऑपरेशन, पुलिस जांच में जुटी

हादसे की सूचना मिलते ही कासिमाबाद क्षेत्राधिकारी, सदर एसडीएम और पुलिस मौके पर पहुंची. कार में फंसे शवों को निकालने के लिए जेसीबी और ट्रैक्टर की मदद से तीन घंटे तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया. स्थानीय लोगों ने भी बचाव कार्य में मदद की. शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्णिया न्यूज़ (Purnia News), पूर्णिया हिंदी समाचार (Purnia News in Hindi),ताज़ा पूर्णिया समाचार (Latest Purnia Samachar),पूर्णिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Purnia Politics News),पूर्णिया एजुकेशन न्यूज़ (Purnia Education News),पूर्णिया मौसम न्यूज़ (Purnia Weather News)और पूर्णिये क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version