सीबीआई जांच की आंच पूर्णिया मेडिकल कॉलेज तक पहुंचने की संभावना
नीट एग्जाम में गड़बड़ी
By SATYENDRA SINHA | June 10, 2025 5:49 PM
सीबीआई ने की चालू सत्र में एडमिशन कराये कुछ छात्रों के कागजातों की मांग
पूर्णिया. एक बार फिर नीट एग्जाम में गड़बड़ी से जुड़े मामले में चल रही सीबीआई जांच की आंच जिले के राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल तक पहुंचने की बात सामने आ रही है. यह मामला नीट सहित अनेक बड़ी परीक्षाओं के प्रश्न पत्र लीक मामले में फरार चल रहे संजीव मुखिया को बिहार की आर्थिक अपराध इकाई की टीम द्वारा गिरफ्तार किये जाने के बाद सामने आयी है. आय से अधिक संपत्ति मामले में उसकी गिरफ्तारी के बाद संजीव मुखिया के खिलाफ सीबीआई और ईडी ने भी उसपर केस दर्ज किये हैं. पूछताछ के दौरान बहुत सारी बातें सामने आयी हैं. इसी क्रम में नीट एग्जाम में प्रश्नपत्र लीक मामले में चल रही सीबीआई जांच की आंच जिले के राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल तक पहुंचने की जानकारी मिली है. विश्वस्त सूत्रों से पता चला है कि सीबीआई को इस बात का अंदेशा है कि गलत तरीके से पास आउट नीट के कुछ छात्रों का एडमिशन पूर्णिया मेडिकल कॉलेज में भी हुआ है. जानकारी मिली है कि इस बाबत मेडिकल कॉलेज के इस सत्र में अपना एडमिशन कराये छात्रों में से चिन्हित कुछ छात्रों के कागजातों की मांग सीबीआई के दिल्ली स्थित मुख्यालय से की जा चुकी है. संभवतः मेडिकल कॉलेज ने भी संबंधित छात्रों के एडमिशन संबंधित दस्तावेजों को सीबीआई को सुपुर्द कर भी दिया है. हालांकि मेडिकल कॉलेज प्रशासन इस मामले में पूर्ण रूप से गोपनीयता बरतते हुए बिल्कुल चुप्पी साधे है जबकि इस बात का भी अंदेशा है कि करीब आधा दर्जन से भी ज्यादा छात्रों के नाम इस दायरे में आ सकते हैं.
चालू सत्र में एक छात्र मुन्ना भाई के रूप में चढ़ चुका है हत्थे
गौरतलब है कि 2024 के नवंबर माह में भी चालू सत्र के एक छात्र को सीबीआई ने अपने कब्जे में लिया था. उक्त छात्र द्वारा फर्जी सर्टिफिकेट और डमी परीक्षार्थी को बैठाने के मामले में चल रही जांच के तहत सीबीआई द्वारा गिरफ्तार किया गया था. उस मामले में भी नामांकन के दौरान समर्पित किये गये उसके प्रमाणपत्रों को सीबीआई के दिल्ली स्थित कार्यालय द्वारा मांग किये जाने के पश्चात सभी कागजातों को सौंपने के लिए कॉलेज प्रशासन ने अपने अधिकारी को दिल्ली भेजा था. बाद के दिनों में पूर्णिया मेडिकल कॉलेज द्वारा उक्त छात्र के नामांकन को रद्द कर दिया गया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां पूर्णिया न्यूज़ (Purnia News), पूर्णिया हिंदी समाचार (Purnia News in Hindi),ताज़ा पूर्णिया समाचार (Latest Purnia Samachar),पूर्णिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Purnia Politics News),पूर्णिया एजुकेशन न्यूज़ (Purnia Education News),पूर्णिया मौसम न्यूज़ (Purnia Weather News)और पूर्णिये क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .