आंगनबाड़ी केंद्र का सीडीपीओ ने किया उद्घाटन

श्रीनगर

By Abhishek Bhaskar | June 27, 2025 5:35 PM
an image

श्रीनगर. एलआइसी हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड से संपोषित व केजीविके से संचालित हृदय परियोजना के तहत प्रखंड के हंसेली गांव के नवीनीकृत आंगनबाड़ी केंद्र सख्या एकसठ का उद्घाटन समेकित बाल विकास परियोजना पदाधिकारी अमृता वर्मा ने किया. इस अवसर पर बाल विकास परियोजना पदाधिकारी ने कहा कि हृदय परियोजना से नवीकरण कार्य से आंगनबाड़ी भवन की स्थिति पहले से बेहतर हो गई है. इस भवन में किए गये बाला पेंटिंग आधारित विनाइल पेस्टिंग इतना अच्छी है कि बच्चे इसे देखकर आसानी से पढ़कर याद कर सकते हैं. इसके अलावा बच्चों को बैठने के लिए कुर्सी टेबल सेट देने से बच्चों को जमीन पर नहीं बैठना पड़ेगा. इस अवसर पर केजीविके के सहायक प्रबंधक धर्मेन्द्र तिवारी ने बताया कि हृदय परियोजना के माध्यम से हमलोग अभी दो आंगनबाड़ी केंद्र का नवीकरण किए हैं. एक आंगनबाड़ी का उद्घाटन आज किया गया. आगे एक और नवीनीकृत आंगनबाड़ी का उद्घाटन जल्द ही किया जाएगा. आगे उन्होंने बताया कि आंगनबाड़ी का नवीकरण कार्य कराने का उद्देश्य यह है कि इसमें पढ़ने वाले बच्चों को ऐसा माहौल दिया जाए जिससे बच्चों की उपस्थिति और उनके शिक्षा स्तर को बेहतर किया जा सके. इस अवसर पर हृदय परियोजना के सहायक प्रबन्धक पूनम कुमारी, शिव प्रकाश शिवम आंगनबाड़ी सुपरवाइजर संगीता जायसवाल, पैक्स अध्यक्ष सीताराम शर्मा, वार्ड सदस्य शंकर कुमार निर्भय कुमार पटेल, सेविका सीमा देवी पूनम देवी आदि उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्णिया न्यूज़ (Purnia News), पूर्णिया हिंदी समाचार (Purnia News in Hindi),ताज़ा पूर्णिया समाचार (Latest Purnia Samachar),पूर्णिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Purnia Politics News),पूर्णिया एजुकेशन न्यूज़ (Purnia Education News),पूर्णिया मौसम न्यूज़ (Purnia Weather News)और पूर्णिये क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version