पूर्णिया. तीन दिनों तक लगातार हीट वेव का अहसास दिलाने के बाद मौसम ने करवट बदल लिया है. रविवार को धूप रही पर हवा में ठंडक के कारण लोगों को गर्मी से राहत मिली. मौसम विशेषज्ञों की मानें तो सोमवार को तेज हवा और बारिश के साथ धूल भरी आंधी की संभावना है. इस लिहाज से मौसम विभाग की ओर से अलर्ट भी जारी किया गया है. रविवार को पूर्णिया में मौसम का अधिकतम तापमान 33.0 एवं न्यूनतम तापमान 27.0 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. आईएमडी के पूर्वानुमान के मुताबिक जिले में तेज हवा बारिश और ओलावृष्टि की संभावना बनी हुई है. बताया गया है कि इसके चलते तापमान में गिरावट आ सकती है जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी. मौसम के इस बदले मिजाज को गंभीरता से लेते हुए आईएमडी ने चेतावनी भी जारी की है और सतर्क रहने की अपील की है. इधर, पूर्णिया के मौसम इंडेक्स की मानें तो इस हफ्ते लगातार मौसम का तेवर अलग रहेगा जिसमें न केवल तेज हवा चलेगी औरबारिश होगी बल्कि धूल भरी आंधी भी लोगों को झेलनी पड़ सकती है.
संबंधित खबर
और खबरें