पूर्णिया के डा केके चौधरी को मिला साहित्य गौरव सम्मान

अखिल भारतीय साहित्य सृजन मंच

By AKHILESH CHANDRA | May 4, 2025 5:08 PM
an image

पूर्णिया. अखिल भारतीय साहित्य सृजन मंच के तत्वावधान में रामपुर-अलौली में फरकिया कवि सम्मेलन का भव्य आयोजन हुआ. इस मौके पर विशिष्ट अतिथि के रुप में काव्य पाठ के लिए आमंत्रित पूर्णिया के चिकित्सक सह साहित्यकार डा. के. के. चौधरी को अलौली के विधायक रामबृक्ष सदा के हाथों फरकिया साहित्य गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया. इस क्रम में डा. चौधरी को शॉल, प्रतीक चिह्न एवं प्रशस्ति पत्र दिए गये. कवि सम्मेलन की अध्यक्षता ग़ज़लगो एवं साहित्य सृजन मंच की अध्यक्षा साधना भगत कर रही थीं. विशिष्ट अतिथि के रुप में अवधेश्वर प्रसाद सिंह, डा.के.के. चौधरी, सुधीर कुमार प्रोग्रामर, डा. प्रतिभा स्मृति, डा.विनोद कुमार हंसौड़ा, पंकज कुमार पांडेय एवं रंजन लता थीं. मंच संचालन प्रसिद्ध ग़ज़लगो शिव कुमार सुमन ने किया. मौके पर सुखनंदन पासवान, नन्द किशोर सिंह, संगीता चौरसिया, बरखा भारती, डा. विकास विधाता, ज्योति मानव, सुमन रवि कुमार एवं रुद्र देव अकेला आदि कवियों ने अपनी-अपनी बेहतरीन प्रस्तुति दी. इधर, डा.चौधरी को सम्मानित होने पर प्रो.देव नारायण देव, गुरु कुमार झा, डा.निरुपमा राय, प्रो.सिद्धेश्वर काश्यप, गिरिजा नंद मिश्र, डा.निशा प्रकाश, संजय सनातन, संजय कुमार सिंह, बाबा बैद्यनाथ झा, डा. किशोर कुमार यादव, डा.स्वराक्षी स्वरा,प्रतिभा प्रज्ञा, सुनील समदर्शी,दिव्या भारती, गोविन्द दास, अतुल अनजान, पूजा रानी, अंजु दास आदि ने बधाई दी है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्णिया न्यूज़ (Purnia News), पूर्णिया हिंदी समाचार (Purnia News in Hindi),ताज़ा पूर्णिया समाचार (Latest Purnia Samachar),पूर्णिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Purnia Politics News),पूर्णिया एजुकेशन न्यूज़ (Purnia Education News),पूर्णिया मौसम न्यूज़ (Purnia Weather News)और पूर्णिये क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version