पूर्णिया. रविवार को अंतरराष्ट्रीय शतरंज दिवस के अवसर पर एक दिवसीय नि:शुल्क शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन टारगेट जीएम शतरंज क्लब द्वारा खेल भवन सह व्यायामशाला में आयोजन किया जाएगा. यह प्रतियोगिता रविवार की दोपहर से पहला राउंड प्रारंभ होगा. शतरंज के सबसे छोटे फॉर्मेट ब्लिट्ज टाइम कंट्रोल तीन मिनट दो सेकंड इंक्रीमेंट दिया जाएगा. इसमे मुख्य निर्णायक की भूमिका किशनगंज के निरोज खान निभाएंगे. यह जानकारी टारगेट जीएम शतरंज क्लब के संस्थापक सचिव सह अंतरराष्ट्रीय रेटेड शतरंज खिलाड़ी अमृत साजन ने दी.
संबंधित खबर
और खबरें