मुख्य पार्षद दिलआरा बेगम के पति मंजूर आलम का निधन

अमौर नगर पंचायत के मुख्य पार्षद दिलआरा बेगम के पति मंजूर आलम का रविवार की रात 10 बजे पटना के एक अस्पताल में इलाज के दौरान निधन हो गया.

By Abhishek Bhaskar | August 5, 2025 6:29 PM
an image

अमौर. अमौर नगर पंचायत के मुख्य पार्षद दिलआरा बेगम के पति मंजूर आलम का रविवार की रात 10 बजे पटना के एक अस्पताल में इलाज के दौरान निधन हो गया. वे 65 वर्ष के थे और डायबिटिज, ब्लडप्रेशर एवं हृदय रोग से पीड़ित थे. वे अपने पीछे पुत्र मो शाहनवाज आलम, दिलशाद आलम, सरफराज आलम एवं पुत्री माहेरी बेगम, गजाला प्रवीण, डेजी प्रवीण सहित पोता-पोती, नाती-नतनी से भरा पूरा परिवार छोड़ कर गये हैं. उनका सुपर्द-ए-खाक की रश्म सोमवार को गांव के कब्रिस्तान में की गई जहां हजारों की तादाद में लोगों ने उन्हें अंतिम विदाई दी . उनके जनाजे में शिरकत करते हुए अमौर विधायक अख्तरुल इमान ने कहा कि मंजूर आलम साहब एक नेक दिल इंसान और समाजसेवी थे. वे हमेशा सामाजिक सरोकार में आगे हाथ बढ़ाते थे. उनके अंदर सामाजिक समरसता कूट-कूट कर समाहित थी. उनका निधन समाज के लिए अपूरणीय क्षति है. उनके निधन पर कांग्रेस नेता सिकंदर आलम उर्फ दारा, अमौर प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि अफसर नदवी, बैसा प्रखंड प्रमुख समीम अख्तर उर्फ लालबाबू, उपमुख्य पार्षद सकीना, वार्ड पार्षद अंसरी, मुश्लिम, अंजुमन, शाहीन प्रवीण, जीनत प्रवीण, जूली बेगम, अंजुमन आरा, जुलेखा, दिलशाद, ऐतुन, पंचायत मुखिया तनवीर आलम, सनव्वर आलम, अहमद हुसेन, सज्जाद आलम, साकिर हुसेन, एकबाल खान, नियाज अहमद, इनायत हुसेन, राजेश कुमार, तौकीर आलम, मो शाबीर, हाजी इन्तखाब आलम, मास्टर मसरूर आलम, अबरार आलम, अरसद अमान, मो एहसान, मो शाहनवाज, उबाद आजम आदि ने भी शोक संवेदना प्रकट की है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्णिया न्यूज़ (Purnia News), पूर्णिया हिंदी समाचार (Purnia News in Hindi),ताज़ा पूर्णिया समाचार (Latest Purnia Samachar),पूर्णिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Purnia Politics News),पूर्णिया एजुकेशन न्यूज़ (Purnia Education News),पूर्णिया मौसम न्यूज़ (Purnia Weather News)और पूर्णिये क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version