डगरूआ.बिहार सरकार शिक्षा विभाग के निर्देश के आलोक में राज्य खेल प्रतिभा खोज के तत्वावधान में मशाल कार्यक्रम के अंतर्गत सीआरसी स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन प्रखंड क्षेत्र स्थित विभिन्न विद्यालयों में किया गया.इसी कड़ी में प्रखंड क्षेत्र स्थित उत्क्रमित उच्च विद्यालय कोढ़ैली के प्रांगण में विभिन्न विद्यालयों से आए अंडर 14 एवं अंडर 16 वर्ग के छात्र छात्राओं ने प्रतियोगिता में भाग लिया.इसकी जानकारी देते हुए उत्क्रमित उच्च विद्यालय कोढ़ैली के प्रधानाध्यापक सुबोध कुमार पासवान ने बताया कि उत्क्रमित उच्च विद्यालय कोढ़ैली,मध्य विद्यालय कोढ़ैली एवं मध्य विद्यालय कोचैली डगरुआ के अंडर 14 एवं अंडर 16 के बच्चों ने कबड्डी प्रतियोगिता में भाग लिया. इसमें मध्य विद्यालय कोचली डगरूआ ने अंडर 14 बालिका वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त किया.वहीं बालक वर्ग में मध्य विद्यालय कोढ़ैली के अंडर 16 के बच्चे प्रथम आए. इस मौके पर विजेता बच्चों को पुरस्कृत कर उन्हें बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई.इस मौके पर शिक्षक अनिल कुमार,सत्येंद्र कुमार,हरिनंदन विश्वास,राहुल कुमार,पंकज कुमार, प्रमोद कुमार चौधरी,मोहम्मद आगाज, उन्नति गुप्ता,सुशील हेंब्रम, समन्वयक सीआरसी कुमारी पिंकी भारती,स्वीटी कुमारी, सत्यनारायण राम,स्वीटी कुमारी,रेणुका भारती,संतोष कुमार चौधरी,अखिलेश कुमार,सनोज कुमार आदि उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें