कसबा. पेट्रोल पंप में बाइक खड़ी करने को लेकर हुए विवाद में पेट्रोल पंप मालिक व बाइक चालक की बीच जमकर मारपीट होने का मामला सामने आया है. मामला कसबा थाना के सधुवैली सीज टोल स्थित पेट्रोल पंप का है. इस विवाद में दोनों पक्ष से कई लोग चोटिल भी हुए है. दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ लिखित आवेदन देकर कसबा थाना में केस दर्ज कराया है. मामले की जानकारी देते हुए पीड़ित पेट्रोल पंप मालिक पवन कुमार साह ने बताया कि रविवार को सुबह के 9 बजे एक बाइक डेढ़ घंटे से पेट्रोल पंप कैंपस में खड़ी थी. बाइक किसकी है यह पूछने के लिए बग़ल की चाय दुकान पहुंचे. इसके बाद बाइक चालक मो जहांगीर, मो तसलीम, मो कालू, मो ताहिर तथा मो तसलीम सहित सैकडों की संख्या में सीज टोला के लोग लाठी,डंडा से लैस होकर मेरे पेट्रोल पंप पर आ धमके. गाली-गलौज करते हुए मुझे पेट्रोल पंप से खींचकर निकाला और घसीटते हुए लात घूंसा भी मारे तथा लाठी बरसाने लगे. पेट्रोल पंप के कर्मी जब मुझे बचाने आए तो उन्हें भी बुरी तरह पीटा. पेट्रोल पंप को क्षतिग्रस्त कर दिया. इस मारपीट में मैं बेसुध होकर जमीन पर गिर पड़ा. उपद्रव मचाते हुए मुझे अपहरण करने के ख़्याल से विपक्षी ने अपने गांव ले जाने लगे ताकि मुझे मौत के घाट उतार सके. इसी बीच मेरे पिता समेत ग्रामीण के बीच-बचाव से मेरी जान बची. इस घटना की सूचना कसबा पुलिस को दी गई. सूचना के बाद घटनास्थल पर पहुँची पुलिस ने मामला को शांत करवाया. इधर विपक्षी मो मुनवीर ने बताया कि बाइक खड़ी कर चाय दुकान में चाय पी रहे थे. इसी दौरान पवन कुमार साह,देबू साह तथा रोहित कुमार ने गाली-गलौज करते हुए मुझे और मेरे साथी मो तसलीम को बुरी तरह पीटा. साथ ही मुझे पेट्रोल छिड़ककर आग लगाने का प्रयास किया. लोगों के बीच-बचाव से मेरा और मेरे साथी तसलीम की जान बची. इस संबंध में कसबा थानाध्यकक्ष अजय कुमार अजनबी ने बताया कि दोनों पक्षों के दिये हुए आवेदन पर केस दर्ज किया गया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.
संबंधित खबर
और खबरें