पूर्णिया. जिले में बिजली विभाग के पांच भवनों की सफाई अब जीविका दीदी करेंगी. जीविका तथा नार्थ बिहार पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड के बीच हुए एकरारनामा के आधार पर यह कार्य जीविका दीदियों द्वारा आरंभ किया गया. राज्य सरकार की पहल पर पूरे राज्य में जीविका तथा नार्थ बिहार पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड के बीच परस्पर समन्वयन तथा करार के आधार पर यह कार्य जीविका दीदियों को सुपुर्द किया गया है. पिछले माह इसकी विभागीय सूचना पर कुल सात जीविका दीदियों को कार्य से संबंधित प्रशिक्षण दिया गया. ये सभी जीविका दीदियां पूर्णिया पूर्व प्रखंड के आकाश जीविका महिला संकुल स्तरीय संघ के सदस्य हैं. सफाई के एवज में जीविका दीदियों को विभाग द्वारा प्रति वर्ग मीटर की दर से मानदेय मिलेगा. इसके तहत औसतन एक दीदी को माह में आठ से नौ हजार रुपये मानदेय के रूप में प्राप्त होगा. सरकार की इस पहल से जीविका दीदियों को जहां रोजगार का एक नया अवसर प्राप्त हुआ वहीं बिजली विभाग के विभिन्न कार्यालय तथा परिसरों को साफ़ एवं स्वच्छ रखना सहज हो गया. आरंभ में कुल तीन वर्षों के लिए यह करार हुआ है जो बिजली विभाग तथा आकाश जीविका महिला संकुल संघ के बीच है. इस अवसर पर नार्थ बिहार पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड के पंकज कुमार, कार्यपालक अभियंता (असैनिक) तथा अधीक्षण अभियंता चंद्रशेखर समेत विभाग के कई अधिकारी मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें