प्रतिनिधि, बनमनखी . अंचल कार्यालय में अंचलाधिकारी अजय कुमार रंजन ने शुक्रवार को चार अग्निपीड़ित परिवारों के बीच 12 – 12 हजार रुपए का अनुग्रह अनुदान राशि वितरण किया . अंचलाधिकारी अजय कुमार रंजन ने बताया कि रविन्द्र शर्मा साकिन जियनगंज निवासी का घर 18 फरवरी को जला था. 10 अप्रैल को देवकी देवी, पुष्पा कुमारी तथा शबनम देवी साकिन जानकीनगर रुपौली पंचायत निवासी का घर जलकर राख हो गया था. इन चारों अग्निपीड़ित परिवारों को प्लास्टिक शीट के साथ 12 – 12 हजार रुपए का सरकारी प्रावधान के अनुसार अनुग्रह अनुदान राशि वितरण किया गया.
संबंधित खबर
और खबरें