प्रतिनिधि,कसबा. कसबा प्रखंड कार्यालय के सभागार भवन में प्रखंडस्तरीय कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति की बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता बीस सूत्री के अध्यक्ष अमरेन्द्र कुमार एवं संचालन प्रखंड विकास पदाधिकारी अरूण कुमार सरदार ने किया. बैठक में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं सदस्यों को उनके अधिकार एवं कर्तव्य से अवगत कराया गया. बैठक में बीडीओं ने कहा कि सरकार की ओर से संचालित सभी योजनाओं का समुचित लाभ आम जनों को मिले. बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा जिलाध्यक्ष मनोज सिंह एवं जदयू के जिलाध्यक्ष प्रकाश सिंह भी शामिल रहे. बैठक से पूर्व प्रखंड कार्यालय परिसर में बीस सूत्री कार्यालय का उद्घाटन फीता काट कर किया गया. बैठक में बीडीओं ने महिला संवाद कार्यक्रम, डॉ. भीमराव अम्बेदकर समग्र सेवा अभियान के बारे में विस्तार से प्रकाश डाला. फरवरी माह में पंचायत समिति का बैठक हुई थी. जिसमें कई योजनाओं को लिया गया है. इसमें 60 से 70 प्रतिशत योजना पूर्ण है. बाकी 30 प्रतिशत योजना संचालित है. वहीं अंचलााधिकारी ने दाखिल खारिज के बारे में बताया कि कुल आवेदन 35 हजार 653 है. इसमें निष्पादित 35 हजार 348 हुआ है. लंबित 305 है. अभियान बसेरा में कुल सर्वे 102 हुआ था. जिसमें 72 लोगों को एलाट कर दिया गया है. वहीं प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी दीपक कुमार ने मुख्यमंत्री सोलर लाइट के बारे में बताया कि कसबा प्रखंड के सभी 12 पंचायतों के सभी 155 वार्डों में प्रत्यके वार्ड में दस दस सोलर लाइट लगाया गया है. वहीं उन्होंने कहा कि 12 पंचायतों में अभी तीन पंचायतों में सरकार भवन बना है बाकी के 9 पंचायतों में अंचलाधिकारी व प्रखंड विकास पदाधिकारी के सहयोग से जमीन चयन कर लिये है. इसमें 8 पंचायत में काम शुरू हो गया है. वहीं एक पंचायत गुरही में जहां टेक्निकल इश्यू है. वहां अभी काम शुरू नहीं हो सका है. वहीं अन्य विभाग के पदाधिकारियों में प्रखंड अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी गुंजन कुमार, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी सूरज कुमार सुधाकर, कनींय अभिंयता राकेश कुमार, मनरेगा के कार्यक्रम पदाधिकारी तहसीम अंजुम, सीडीपीओं, कसबा सीएचसी के चिकित्या पदाधिकार डॉ. विभाष कुमार झा, यूकों बैंक शाखा प्रबंधक सुमन कुमार गुप्ता ने आवश्यक जानकारी दी.
संबंधित खबर
और खबरें