अगले दो दिनों में बढ़ेगी ठंड, गिरेगा तापमान

न्यूनतम तापमान 15.0 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया

By Prabhat Khabar News Desk | November 28, 2024 5:21 PM
feature

पूर्णिया. ठंड के मौसम ने अब धीरे-धीरे रफ्तार पकड़ ली है. दिन में निकलने वाली धूप का तल्ख तेवर भी अब ठंड की भेंट चढ़ने लगा है. मौसम विशेषज्ञों की मानें तो अगले 24 घंटों के अंदर ठंड में बढ़ोतरी की संभावना बनी हुई है. आने वाले दिसम्बर महीने की शुरुआत सर्द हवाओं के बीच होने वाली है. मौसम विशेषज्ञों के अनुसार शुक्रवार तक आने वाले पश्चिमी विक्षोभ का असर इस इलाके पर भी हो सकता है जिससे अगले दो दिनों में ठंड काफी बढ़ सकती है. मौसम विशेषज्ञों के अनुसार इस दौरान दिन और रात के तापमान में कमी आ सकती है. इस बीच गुरुवार को पूर्णिया में मौसम का अधिकतम तापमान 27.0 एवं न्यूनतम तापमान 15.0 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. इधर, हल्के से मध्यम स्तर के कुहासे के साथ गुरुवार की सुबह हुई. सुबह आठ बजे के बाद मौसम साफ हुआ पर हवा में ठंडक बनी रही जिससे धूप की गरमाहट का बहुत असर नहीं दिखा. वैसे, दोपहर के समय धूप में हल्की तल्खी जरुर दिखी पर इसका ठहराव अधिक देर तक नहीं रहा. अपराह्न के बाद धीरे-धीरे मौसम ठंडा होता गया. पछुआ हवा के कारण लोगों को सर्द अहसास होने लगा. मौसम में इस बदलाव का असर शहर के बाजारों के साथ-साथ सड़कों पर भी दिखने लगा है. शहर की लाइफ लाइन की तरह पूरे दिन सड़कों पर दौड़ने वाले ऑटो-टोटो की संख्या शाम के बाद कम होने लगी है. बाजार में भी लोगअधिक देर रहने की बजाय शाम के बाद घर वापस होने लगे हैं. फोटो. 28 पूर्णिया 1- सुबह में मौसम का नजारा

संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्णिया न्यूज़ (Purnia News), पूर्णिया हिंदी समाचार (Purnia News in Hindi),ताज़ा पूर्णिया समाचार (Latest Purnia Samachar),पूर्णिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Purnia Politics News),पूर्णिया एजुकेशन न्यूज़ (Purnia Education News),पूर्णिया मौसम न्यूज़ (Purnia Weather News)और पूर्णिये क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version