स्नातक प्रथम सेमेस्टर में नामांकन में कॉलेजों ने की करीब 50 लाख शुल्क वसूली

छात्राओं से शुल्क की वसूली पर हुई सर्वाधिक आपत्ति

By Abhishek Bhaskar | July 26, 2025 6:07 PM
an image

– छात्राओं से शुल्क की वसूली पर हुई सर्वाधिक आपत्ति – किन-किन मदों में लिया गया कितना-कितना शुल्क, अभी अस्पष्ट पूर्णिया. पूर्णिया विवि की ओर से जारी पहली मेरिट लिस्ट पर सत्र 2025–2029 में सीमांचल के 34 कॉलेज में स्नातक प्रथम सेमेस्टर का नामांकन समाप्त हो गया है. करीब 25983 छात्र-छात्राओं ने नामांकन कराया है. हालांकि नामांकन के दौरान कॉलेजों में छात्र-छात्राओं से करीब 50 लाख की शुल्क की वसूली हुई है. इसे लेकर छात्र संगठन मुखर हो गये हैं. छात्र संगठनों का कहना है कि सरकारी प्रावधानों के मुताबिक छात्राओं और एससी-एसटी कोटि से नामांकन शुल्क लेने पर रोक है और इसे लेकर पूर्णिया विवि की भी अलग से गाइडलाइन है. छात्र संगठनों का आरोप है कि छात्राओं से भी नामांकन शुल्क वसूल किये गये हैं. हालांकि यह जांच का विषय है कि नामांकन के दौरान कॉलेजों ने किन-किन मद में शुल्क लिये हैं. नामांकन शुल्क के अतिरिक्त जिन भी मदों में शुल्क लिये हैं, उन मदों में कॉलेज के पास क्या व्यवस्था है और छात्र-छात्राएं उस व्यवस्था से किस प्रकार से लाभान्वित किये जाएंगे. कुछ छात्र संगठनों ने कॉलेजवार शुल्क वसूली को लेकर विवि प्रशासन को अपने आरोपों और अपनी चिंताओं से अवगत कराया है. फिलहाल, डीएसडब्लू के पत्रांक 113 दिनांक 24.7.2025 के तहत कॉलेजों को निर्देश दिये गये हैं कि कॉलेज निर्धारित नामांकन शुल्क ही लेंगे. छात्राओं और एससीएसटी का फ्री एडमिशन लेना है. कॉलेजों में प्रेरक सत्र अगले हफ्ते पूर्णिया. पूर्णिया विवि की ओर से पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक सत्र 2025–2029 में सीमांचल के 34 कॉलेज में 28 जुलाई से स्नातक प्रथम सेमेस्टर की कक्षा शुरू होगी. परंपरा के मुताबिक यूजी की कक्षा प्रारंभ करने के साथ ही प्रेरक सत्र भी आयोजित किये जाते हैं. आमतौर पर यह विभागवार किया जाता है. इसमें छात्र-छात्राओं को कॉलेज के नियम कायदे से अवगत कराया जाता है. साथ ही 75 फीसदी की उपस्थिति के लिए प्रेरित किया जाता है. पहली मेरिट लिस्ट पर स्नातक प्रथम सेमेस्टर में 34 कॉलेज में कला संकाय में 20413, वाणिज्य संकाय में 958 और विज्ञान संकाय में 4612 नामांकित हुए हैं. 33 हजार छात्र-छात्राओं को दूसरी मेरिट लिस्ट का इंतजार यूजी नामांकन के लिए करीब 59 हजार छात्र-छात्राओं ने अप्लाई किया है. पहली मेरिट लिस्ट पर करीब 26 हजार नामांकन हो गये हैं. अब 33 हजार छात्र-छात्राओं को दूसरी मेरिट लिस्ट का इंतजार है. पूर्णिया विवि के पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत दूसरी मेरिट लिस्ट 12 अगस्त को देने का लक्ष्य है. द्वितीय मेधा सूची में शेष बचे निम्न अंक वाले छात्र छात्राओं को मौका दिया जाएगा. तीसरी मेरिट लिस्ट के लिए मिलेगा फ्रेश अप्लाई का मौका द्वितीय मेधा सूची के नामांकन पूर्ण होने के पश्चात समर्थ पोर्टल खोला जाएगा, जिसमे विद्यार्थी अपने ऑनलाइन नामांकन फॉर्म में आवश्यक सुधार कर सकेंगे. ऐसे विद्यार्थी जो नामांकन हेतु अप्लाई नहीं कर सकें हैं, वे भी द्वितीय मेधा सूची के नामांकन पूर्ण होने के पश्चात नामांकन हेतु फ्रेश अप्लाई कर सकेंगे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्णिया न्यूज़ (Purnia News), पूर्णिया हिंदी समाचार (Purnia News in Hindi),ताज़ा पूर्णिया समाचार (Latest Purnia Samachar),पूर्णिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Purnia Politics News),पूर्णिया एजुकेशन न्यूज़ (Purnia Education News),पूर्णिया मौसम न्यूज़ (Purnia Weather News)और पूर्णिये क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version