डिजिलॉकर बनाने के लिए छात्रों को जागरूक करें कॉलेज : प्रो विवेकानंद

विवि सीनेट हॉल में डिजिलॉकर और एबीसी पर वर्कशॉप को कुलपति ने वर्चुअल माध्यम से किया संबोधित

By Abhishek Bhaskar | April 24, 2025 7:31 PM
an image

विवि सीनेट हॉल में डिजिलॉकर और एबीसी पर वर्कशॉप को कुलपति ने वर्चुअल माध्यम से किया संबोधित पूर्णिया. पूर्णिया विश्वविद्यालय के सीनेट हॉल में गुरुवार को डिजिलॉकर और अकादमिक बैंक ऑफ क्रेडिट्स एबीसी पर वर्कशॉप में वर्चुअल माध्यम से कुलपति प्रो विवेकानंद सिंह शामिल हुए. उन्होंने कहा कि डिजिलॉकर पर विद्यार्थियों के शैक्षणिक दस्तावेज डिजिटल रूप में रहते हैं, जिन्हें कभी भी और कहीं भी देखा जा सकता है. कुलपति ने कहा कि सभी महाविद्यालयों के प्रधानाचार्य डिजी लॉकर बनाने के लिए विद्यार्थियों में जागरूकता फैलाएं. साथ ही एक कर्मचारी को लैपटॉप के साथ कार्यालय में नियुक्त करें ताकि विद्यार्थियों को डिजिलॉकर बनाने में कोई परेशानी न हो. प्रतिकुलपति प्रो पवन कुमार झा ने कहा कि यह डिजिटल इंडिया पहल विद्यार्थियों की सुविधा के लिए एक क्रांतिकारी कदम है. उन्होंने महाविद्यालयों को निर्देशित किया कि वे डिजिलॉकर को लागू करने में सक्रिय रूप से सहयोग करें. मुख्य वक्ता अरुण कुमार, स्टेट कार्डिनेटर, डिजिटल इंडिया कार्पोरेशन ने डिजिलॉकर, राष्ट्रीय शैक्षणिक डिपोजिटरी और अकादमिक बैंक ऑफ क्रेडिट्स की प्रक्रिया, डॉक्यूमेंट्स प्रदर्शन और तकनीकी पहलुओं पर अपने विचार साझा किए और डिजिलॉकर से संबंधित जिज्ञासाओं का समाधान विस्तार से किया. मंच संचालन करते हुए डिजिलॉकर नोडल अधिकारी डॉ. नवनीत कुमार ने कहा कि अब सभी परीक्षा फॉर्म भरने के लिए डिजिलॉकर और एबीसी अनिवार्य होंगे. डॉ श्वेता कुमारी ने विद्यार्थियों के क्रेडिट ट्रांसफर सिस्टम के बारे में विस्तार से जानकारी दी. कार्यक्रम में डॉ सुमन सागर ने धन्यवाद ज्ञापित किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉ. गोपाल कुमार, प्रो. संतोष कुमार सिंह, मुकेश पासवान, प्रशांत सिंह आईटी सेल, हरेराम कुमार, राम कुमार, टेक्नीशियन सचिन, अमित और विद्यार्थियों रविकांत, मनोरंजन, शुभम, किशन, अभिषेक, रोजी खातून, भारती कुमारी, काजल कुमारी, निखिल का महत्वपूर्ण योगदान रहा. फोटो 24 पूर्णिया 26 परिचय- पूर्णिया विवि में वर्कशॉप में शामिल विवि व कॉलेज के पदाधिकारी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्णिया न्यूज़ (Purnia News), पूर्णिया हिंदी समाचार (Purnia News in Hindi),ताज़ा पूर्णिया समाचार (Latest Purnia Samachar),पूर्णिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Purnia Politics News),पूर्णिया एजुकेशन न्यूज़ (Purnia Education News),पूर्णिया मौसम न्यूज़ (Purnia Weather News)और पूर्णिये क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version