निजी सुरक्षा कंपनी का रोजगार भर्ती शिविर आज से

पूर्णिया.

By SATYENDRA SINHA | June 11, 2025 6:48 PM
an image

पूर्णिया. जिले के सभी 14 प्रखंडों में एक निजी सुरक्षा कम्पनी द्वारा आज से रोजगार भर्ती शिविर की शुरुआत की जा रही है. इस शिविर में बड़ी संख्या में रिक्तियों के तहत अलग अलग पदों पर अलग अलग निर्धारित वेतनों के अनुरूप लोगों की बहाली की जायेगी. जिला नियोजन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार सुरक्षा अधिकारी सुरक्षा सैनिकों, सुरक्षा पर्यवेक्षकों और सीआईटी कर्मी की बड़ी संख्या में बहाली की जाएगी. पद पर निर्धारित योग्यतानुसार उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा. यह रिक्ति केवल पुरुष वर्ग के लिए है. 12 से 28 जून तक चलने वाले इस रोजगार शिविर का आरम्भ आज पूर्णिया पूर्व प्रखंड परिसर से किया जाएगा. 13 जून को जलालगढ़ प्रखंड परिसर, 14 जून को कसबा, 16 जून को कृत्यानंद नगर में, 17 जून को श्रीनगर, 18 को धमदाहा प्रखंड परिसर में, 19 जून को रुपौली में, 20 जून भवानीपुर, 21 को बरहडा कोठी में, 23 जून को अमौर प्रखंड में, 24 को बैसा ब्लाक में, 25 जून बैसी में, 26 जून को डगरुआ प्रखंड में और सबसे आखिर में 28 जून को बनमनखी प्रखंड परिसर में इस शिविर का आयोजन किया जाएगा. वहीं भर्ती से सम्बंधित आवश्यक दस्तावेजों में शैक्षणिक प्रमाण पत्र, एक पासपोर्ट साइज फोटो और आधार कार्ड का छाया प्रति लाना अनिवार्य है. भर्ती के लिए उम्मीदवारों की योग्यता कम से कम दसवीं पास हों और उम्र 19 से 40 वर्ष, ऊंचाई कम से कम 168 सेंमी और वजन 56 से 90 किलो होना अनिवार्य है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्णिया न्यूज़ (Purnia News), पूर्णिया हिंदी समाचार (Purnia News in Hindi),ताज़ा पूर्णिया समाचार (Latest Purnia Samachar),पूर्णिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Purnia Politics News),पूर्णिया एजुकेशन न्यूज़ (Purnia Education News),पूर्णिया मौसम न्यूज़ (Purnia Weather News)और पूर्णिये क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version